
पहली बार रश्मिका मंदाना संग दिखेगी विक्की कौशल की जोड़ी, 'छावा' में दोनों निभाएंगे ये किरदार!
AajTak
'पुष्पा' के बाद से ही रश्मिका मंदाना का क्रेज बहुत तेजी से फैला है. बॉलीवुड में उनका डेब्यू हो चुका है और अब उनके पास कई बड़ी हिंदी फिल्में हैं. अब उन्हें लेकर एक और एक्साइटिंग खबर आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि रश्मिका अब पर्दे पर विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं. आइए बताते हैं इस फिल्म की डिटेल्स.
साउथ में अपने स्टारडम का सिक्का जमाने के बाद रश्मिका मंदाना बॉलीवुड पर भी राज करने के तैयारी में हैं. पिछले साल ही रश्मिका ने बड़ी स्क्रीन पर हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ 'गुड बाय' थी. इसके बाद वो ओटीटी पर 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं.
रश्मिका की 'गुड बाय' ने तो थिएटर्स में कोई खास कमाल नहीं किया, लेकिन उनके पास अगले कुछ समय में एक से बढ़कर एक दमदार प्रोजेक्ट्स हैं. अब एक और बड़े प्रोजेक्ट में उनकी कास्टिंग को लेकर खबर आ रही है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि रश्मिका अब जल्द ही विक्की कौशल के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. आइए बताते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में.
'छावा' में रश्मिका और विक्की कौशल कुछ महीने पहले खबर आई थी कि सारा अली खान के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी कर रहे विक्की कौशल, इसी फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के साथ एक पीरियड ड्रामा में काम करने वाले हैं. फिल्म का टाइटल 'छावा' बताया गया है. इसमें विक्की, मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का रोल करते दिखेंगे.
एक वेब पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में रश्मिका, छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी, येसुबाई भोंसले का किरदार निभाएंगी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिल्म की कहानी संभाजी महाराज की वीरता, उनके बलिदान और युद्ध कला के बारे में होगी. मगर इसमें एक पति-पत्नी की इमोशनल लव स्टोरी भी है. रिपोर्ट में कहा गया, 'शासक के रूप में संभाजी राजे और उनकी पत्नी का सिंहासन पर बराबर का हक था. जब भी संभाजी युद्ध लड़ने मराठा राजधानी से दूर होते थे तो सभी राजनीतिक फैसले उनकी पत्नी लेती थीं.'
बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए रश्मिका मेकर्स की पहली पसंद थीं. उनका लुक टेस्ट देखने के बाद उन्हें कास्ट कर लिया गया. फिल्म में उनका किरदार एक ऐतिहासिक किरदार है, इसलिए उन्हें इस रोल के लिए खास तैयारी करवाई जाएगी.
बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा' में नजर आने के बाद से ही रश्मिका की पॉपुलैरिटी जबरदस्त बढ़ गई है. अभी तक तेलुगू फिल्मों में ज्यादा काम करने वाली रश्मिका का नाम, बॉलीवुड में भी कई प्रोजेक्ट्स के साथ जोड़ा जाता रहा है. कन्फर्म प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका की जोड़ी रणबीर कपूर के साथ नजर आएगी. 'एनिमल' इसी साला 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसके बाद वो अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.