पसूरी के रीमेक को दर्शकों ने नकारा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया कैसा लगा गाना
AajTak
अली सेठी के गाने पसूरी ने पूरे दुनियाभर में धूम मचा दी थी. इंडिया में भी इस गाने की पॉप्युलैरिटी सिर चढ़कर बोल रही थी. आलम यह हुआ कि इस गाने की रीमेक बन गई. हालांकि इस गाने में फीचर हुईं सीमा किरमानी जी से हमने री-क्रिएशन को लेकर उनके विचार जानने की कोशिश की.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हाल ही में पाकिस्तान के आइकॉनिक सॉन्ग पसूरी के री-क्रिएशन सॉन्ग में नजर आए थे. गाने को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया. गाने के रिलीज होते ही फैंस के निगेटिव कमेंट्स की बौछार सी लग गई थी. हमने खुद पसूरी सॉन्ग में फीचर हुई सीमा किरमानी जी से इस रिक्रिएशन पर राय ली है, साथ ही पसूरी की मेकिंग पर भी ढेर सारी बातचीत की है.
पसूरी गाने की शूटिंग कैसे हुई थी? -पसूरी गाने की शूटिंग बहुत ही मजेदार थी. उन नौजवानों की तैयारी कमाल की थी. बहुत ही डेडिकेशन के साथ काम पूरा किया है.गाने की शूटिंग एक सेट स्थित स्टूडियो में हुई थी.सेट भव्य होने के साथ-साथ बहुत खूबसूरत भी था.
अली सेठी और उनकी टीम ने आपको इस वीडियो के लिए कैसे राजी किया था? -यह बहुत ही दिलचस्प कहानी है. दरअसल मैं इस वीडियो के लिए बिलकुल भी राजी नहीं थी. मैं नहीं चाहती थी कि किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आऊं, दरअसल मैं इस मामले में थोड़ी ओल्ड स्कूल ही हूं. मैं प्योर क्लासिकल डांस पर यकीन रखने वाली आर्टिस्ट हूं. साथ ही में मैं सोशल एक्टिविस्ट भी हूं, तो हमेशा से मल्टीनैशनल कंपनी के अगेंस्ट ही रही हूं.मैं समझती हूं कि कोको कोला जो है, वो भी अच्छी चीज नहीं है. इन्होंने काफी मिन्नतें कीं, मैं तो यह भी कह रही थी कि मेरे बजाए इस वीडियो में किसी यंग लड़की को भी रखा जाए, तो खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. अली सेठी, जिसकी वालिदैन(मां) को मैं जानती हूं, उसे बचपन से देखती आ रही हूं. बस वो जिद पर अड़ गया, काफी समय तक मेरे पीछे लगा रहा.अली ने कहा कि आपको करना ही है. फिर उसने म्यूजिक भेजी, जो मेरी समझ से परे था. वो गाना पंजाबी में था, हालांकि उसकी धुन बहुत अच्छी लगी थी. उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से भी मेरी बात करवाई थी. जब मुझे कॉन्सेप्ट समझाया, तब जाकर मैं राजी हुई थी.
शूटिंग के दौरान का कोई दिलचस्प किस्सा, जिसे शेयर कर सकें? - वैसे तो कई किस्से रहे हैं. मेरा मेकअप जो खातून कर रही थीं, उनसे मेकअप के दौरान लंबी बातचीत चली थी. मैंने उन्हें बताया कि किस किस्म का मेकअप शूट करेगा. जिस तरह का सेट लगाया था, उसका कॉन्सेप्ट यही था कि ये मॉर्डन और ट्रडिशनल का एक मिलन सा हो. मेकअप भी उसी के अनुसार था, हमने ब्रेनस्ट्रोमिंग की, किस तरह का रंग मुझे पहनना चाहिए. बाल और मेकअप कैसा होना चाहिए, जो इस गाने की थीम से मेल खाए.
क्या कभी ऐसी उम्मीद रखी थी कि पसूरी को ग्लोबली इतना पसंद किया जाएगा? नहीं, मुझे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि इस गाने की पॉप्युलैरिटी इस कदर सिर चढ़कर बोलेगी. हालांकि उस वक्त तो मेरे जेहन में यही चल रहा था कि पता नहीं ये गाना बनने के बाद लोगों के सामने कैसे दिखेगा. मेरा डांस ये लोग कितना इस्तेमाल करेंगे. कई दफा मैंने डांस के रिपीट शॉट्स दिए.जो हिस्सा मेरे लिए रखा गया था, उसे मैंने दो तीन दफा रिकॉर्ड कर दे दिया था. अब सोचकर गर्व होता है कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी. गाने का विजुअल बहुत अच्छा लगा था. एक खास कशिश है इसमें यकीनन. इसलिए शायद लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है. हालांकि इससे पहले मैं कभी कोक-स्टूडियो की इतनी मुरीद नहीं रही. मैंने कभी इसके गाने फॉलो नहीं किए थे.
इंडिया में पसूरी की रीमेक बनी है. आपने सुनी? रीमेक गानों को लेकर आपका क्या नजरिया है. पाकिस्तान के कई आइकॉनिक गानें यहां रीमेक बनते रहे हैं? -इसे तो मैंने तक नहीं देखा है, इसलिए कमेंट नहीं कर सकती हूं. रीमेक गानों को लेकर मेरी फीलिंग हमेशा से मिक्स्ड रही हैं. अव्वल जो पॉप्युलर होते हैं, वही रीमेक किए जाते हैं. सबसे पहला मेरा रिएक्शन यही होता है कि नहीं भई ओरिजनल जो है, वो ही बेहतरीन है. कंपोजिशन इतना खूबसूरत है, तो उसे रीमेक करने की क्या जरूरत है. मुझे बहुत ज्यादा रीमेक कल्चर पसंद नहीं है. हालांकि एक तरीके से देखा जाए, जो फायदा यही है कि यंग लोग भी पुराने आइकॉनिक सॉन्ग को सुन रहे हैं. यह अच्छी बात है. निजी तौर पर मैं इसके खिलाफ हूं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.