पश्चिम बंगाल: पीएम Narendra Modi ने किया वादा, कहा- चुनाव जीतते ही लागू करेंगे किसान सम्मान निधि योजना
Zee News
पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) में रैली करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अगर बीजेपी (BJP) बंगाल की सत्ता में आती है तो पहली कैबिनेट बैठक में ही पीएम किसान सम्मान निधि को पारित कर दिया जाएगा.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) में रैली करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अगर बीजेपी (BJP) बंगाल की सत्ता में आती है तो पहली कैबिनेट बैठक में ही पीएम किसान सम्मान निधि को पारित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर किसानों को न केवल मौजूदा बल्कि 18 हजार रुपये की बैकलॉग राशि भी प्रदान की जाएगी. हुगली जिले के हरिपाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा, 'अगर भाजपा (BJP) बंगाल में सत्ता में आती है, तो मैं शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा और पहली कैबिनेट में मुख्यमंत्री से पहले पीएम किसान सम्मान निधि को मंजूरी देने के लिए कहूंगा. जिससे मैं तुरंत पैसा भेज सकूं. यह बीजेपी सरकार का पहला काम होगा."More Related News