पश्चिमी यूपी साधने के लिए RLD और SP का 'भाईचारा जिंदाबाद' प्लान, जाट+मुस्लिम समीकरण पर ध्यान
Zee News
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी फिर से जाट+मुस्लिम को समीकरण को साधने के लिए 'भाईचारा जिंदाबाद' कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है. मध्य सितंबर के बाद जयंत लखनऊ में 'भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन' करेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन है. कभी पश्चिमी यूपी के जिलों में रालोद की दमदार उपस्थिति हुआ करती थी. वेस्ट यूपी में रालोद का समीकरण जाट+मुस्लिम मतदाताओं के साथ बनता था. लेकिन सपा शासनकाल में 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों ने जाट और मुस्लिम समुदाय के बीच ऐसी खाई खोदी कि रालोद अपने गढ़ में ही हाशिए पर चला गया. पश्चिमी यूपी साधने के लिए रालोद और सपा का प्लान अब रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी फिर से जाट+मुस्लिम को समीकरण को साधने के लिए 'भाईचारा जिंदाबाद' कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है. मध्य सितंबर के बाद जयंत लखनऊ में 'भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन' करेंगे. जयंत ने पश्चिमी यूपी में 'भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन' की शुरुआत कर भी दी है. अब तक करीब 300 छोटे-बड़े सम्मेलन पश्चिमी यूपी के गांवो और शहरों में हो चुके हैं. इन सम्मेलनों में सभी जाति और धर्म के लोगों को बुलाया जाता है, ताकि उनके बीच भाईचारा बढ़ाया जा सके. रालोद और सपा का प्लान अब इसे पूरे राज्य में आयोजित करने का है.More Related News