
पलक तिवारी ने लिंकअप्स, क्लीवेज पर दिए बयान पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस बोलीं- ट्रोलिंग से नहीं घबरातीं
AajTak
फिल्मों में डेब्यू से पहले ही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. पलक बताती हैं, उन्हें वजन और ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है.
न्यूकमर एक्ट्रेस पलक तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म कम और स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में पलक द्वारा दिए गए स्टेटमेंट, जहां उन्होंने सलमान के सेट पर क्लीवेज नॉट अलाउड की बात कही थी, उसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा आए दिन पलक का नाम इब्राहिम खान और आर्यन खान के साथ जोड़ा जाता रहा है. इस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है.
कमेंट कर लोग कहते हैं कि छी क्या पहना है.. छी कितनी पतली है सोशल मीडिया पर कई बार सर्जरी, पतली जैसे कमेंट्स से रोजाना गुजरना पड़ता है. क्या कभी फर्क पड़ा है. इसके जवाब में पलक बताती हैं, मैं सच कहूं, तो बहुत ही कम करियर होते हैं, जिनमें इतने सारे फायदे होते हैं. इस जॉब में लोग आपसे प्यार करते हैं, आपको मीडिया का अटेंशन मिलता है. मुझे एक्टिंग करने में बहुत मजा आता है और मैं काम भी कर रही हूं. हां, बस बुरा यही होता है कि लोग कभी-कभी बोल देते हैं कि छी क्या पहना है... छी कितनी पतली है.. इतने नास्टी कमेंट्स होते हैं, जिसे देखकर दिल टूटता है. पर मैं अपनों के दिए सीख को हमेशा याद रखती हूं कि यहां हर कोई आपको पसंद नहीं करेगा. अगर आपको सभी पसंद करते हैं, तो जरूर कुछ गड़बड़ है. मैं किसी की पसंद हूं और कोई नापसंद करता है. इट्स ओके... मैं इसको लेकर मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग हो चुकी हूं. यहां हमेशा अपने आपको ज्यादा प्यार करना पड़ेगा क्योंकि लोग तुम्हें कम प्यार ही करेंगे.
क्लीवेज वाले स्टेटमेंट के बाद सजग हो गई हूं
हाल ही में मीडिया में क्लीवेज जैसे स्टेटमेंट देने के बाद आपने उसे री-करेक्ट भी किया है. अपने स्टेटमेंट्स को लेकर कितनी सजग हुई हैं. पलक कहती हैं, मैं यही तो अब सीख रही हूं. मैं जानती हूं कि जो लोग मुझे जानते हैं और दिल से प्यार करते हैं, उन्हें ये पता है कि मैं किस इंटेंशन से चीजें बोलती हूं. ये लोगों की गलती नहीं है कि वो मुझे नहीं समझ पाते हैं. कई बार लोग मेरी बातों का गलत मतलब निकालकर कुछ और लिख देते हैं. उस इंसीडेंट के बाद मैंने कंट्रोल कर लिया है कि मैं कुछ भी बोलूं, तो समझकर बोलूं ताकि सामने वाला मुझे मिसक्वोट न कर दे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.