परिसीमन आयोग का जम्मू-कश्मीर दौरा, जानिए इसके दौरान मुलाकातों की डिटेल्स
Zee News
राजनीतिक दलों ने परिसीमन आयोग के इस दौरे को बहुत अहम करार दिया है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन का अमल शुरू होने के बाद ही विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू की जाएंगी.
श्रीनगर/ फारूक वानी: परिसीमन आयोग, 06 जुलाई से जम्मू और कश्मीर का दौरा कर रहा है. इस दौरान दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के सियाहती मकाम समेत चार जगहों पर जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) के साथ बातचीत करेगा. डीईओ/उपायुक्तों को भेजे गए एक पत्र के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान, परिसीमन आयोग ने पहलगाम क्लब, पहलगाम में अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां के जिला चुनाव अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा. इसके अवाला 7 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोग श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, बांदीपोरा, बारामूला और कुपवाड़ा के डीईओ के साथ आयोग बातचीत करेगा. जबकि, किश्तवाड़, डोडा और रामबन के डीईओ के साथ, आयोग 8 जुलाई को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, किश्तवाड़ में रात 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बातचीत करेगा.More Related News