परिजनों को हॉस्पिटल में रोजाना मिलेगी कोविड मरीज संबंधी जानकारी, लखनऊ DM ने दिए ये निर्देश
Zee News
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मरीज के परिजनों को 3 बजे से 5 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
अनुज मिश्रा/लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू स्थित कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया. जहां कोविड केयर सेंटर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मरीजों के परिजनों को 3 बजे से 5 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 3 बजे से 5 बजे तक देनी होगी मरीजों संबंधित जानकारी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासनादेश के अनुसार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हॉस्पिटल द्वारा अपने यहां भर्ती सभी रोगियों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी रोगियों के परिजनों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही निर्देश दिया कि हास्पिटल प्रतिदिन दिन में 2 बार सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे पोर्टल पर श्रेणीवार अपने यहां उपलब्ध/भरे हुए आई0सी0यू0, एच0डी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड/एल1,एल2,एल3 जो भी हास्पिटल में उपलब्ध है उसकी स्थिति का विवरण दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे.More Related News