पराठे खाने गए डॉक्टर को दुकानदार ने ‘कोरोना वायरस’ कहकर चिढ़ाया, फिर जो हुआ उसकी कल्पना नहीं करेंगे आप
Zee News
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, दो घायल डॉक्टरों में एक एम्स और दूसरे डॉक्टर सफदरंग मेडिकल कालेज और अस्पताल के हैं. दोनों के सर में काफी चोटें आई हैं. दोनों को एम्स के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है.
नई दिल्लीः मुल्क में जब 2020 में पहली बार कोरोना के मामले सामने आए थे, तब अस्पताल की टीम पर कई जगह हमले हुए थे. हमले इसलिए किए जा रहे थे क्योंकि लोग कोरोना को बीमारी नहीं मानते थे और अस्पताल जाने से बचना चाहते थे. इस हमले में कई डॉक्टरों को भी निशाना बनाया गया था. लेकिन उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में दो डॉक्टरों को बुध की शाम कोरोना फैलाने के इल्जाम में पिटाई करने का मामला सामने आया है. दोनों डॉक्टर दिल्ली के बताए जा रहे हैं, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के साथ मारपीट की यह वारदात मुल्क भर में मनाए जा रहे डॉक्टर्स -डे के एक दिन पहले पेश आया है. Delhi: 2 doctors allegedly attacked in Gautam Nagar y'day ज़ख़्मी डॉक्टर की हालत खतरे से बाहर गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, दो घायल डॉक्टरों में एक एम्स और दूसरे डॉक्टर सफदरंग मेडिकल कालेज और अस्पताल के हैं. दोनों के सर में काफी चोटें आई हैं. दोनों को एम्स के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है. वहां उनकी हालत खतरे से बहार बताई जा रही है.More Related News