परमाणु बम का जनक लेकिन 'स्मगलिंग' की सनक! कुछ ऐसी थी कदीर खान की कहानी
Zee News
पाकिस्तान को परमाणु ताकत बनाने के साथ-साथ अब्दुल कदीर खान दुनिया के अलग-अलग देशों को भी गैरकानूनी ढंग से Nuclear Technology बेचने लगे.
नई दिल्ली: किसी को कोड़े मारकर सजा देना कट्टर इस्लाम की देन है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि पाकिस्तान का परमाणु बम भी कट्टर इस्लाम की देन है तो शायद आप हैरान रह जाएंगे. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.
पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान की 85 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई है. वो पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. अब्दुल कदीर खान ने पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश बनाया. लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी दिन गुमनामी में गुजारे. अब्दुल कदीर खान पाकिस्तान का पहला परमाणु बम बनाकर पाकिस्तान के सबसे बड़े हीरो बन गए थे. लेकिन फिर उन्होंने इसी परमाणु बम की स्मगलिंग शुरू कर दी और पूरी दुनिया उन्हें एक वैज्ञानिक नहीं बल्कि न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी (Nuclear Technology) के स्मग्लर (Smuggler) के तौर पर देखने लगी.