परफेक्शनिस्ट Shahid Kapoor ने Jersey के लिए बहाया खूब खून-पसीना
AajTak
सेट पर शाहिद की दुर्घटना के बारे में बात करते हुए निर्माता अमन गिल ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि शाहिद एक परफेक्शनिस्ट हैं, लेकिन उस दिन हमने जो देखा वह शाहिद द्वारा सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन था. वो अपने टांके के बाद सेट पर वापस आ गए थे और अभिनय के प्रति उनके जुनून से सभी चकित थे.
शाहिद कपूर को अपने हर शॉट को परफेक्ट करने के लिये अपना सबकुछ देते हैं. सुपरस्टार शाहिद अपनी फिल्म जर्सी से एक बार फिर बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार है! ढाई साल बाद अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए उनके फैंस का इंतजार 31 दिसंबर को पूरा होगा. ये इंतजार निश्चित रूप से देखने लायक है. जर्सी को शाहिद ने अपना खून-पसीना दे दिया है...और यह सच है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.