पत्रकारों के साथ मारपीट मामले में अखिलेश यादव सहित 20 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
Zee News
11 मार्च को मुरादाबाद एक होटल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई मारपीट मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के 20 लोगों के खिलाफ पकबारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 342 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मुरादाबाद में अखिलेश यादव की मौजूदगी में 11 मार्च के एक होटल में उनके सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई धक्कामुक्की की घटना के मामले में यह एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके साथियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की गई थी.More Related News