पत्रकारिता की 'मॉब लिंचिंग', बंगाल में ZEE मीडिया की टीम पर क्यों किया गया हमला?
Zee News
1 अप्रैल को जब पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए 30 सीटों पर वोटिंग हो रही थी तो उस समय केशपुर सीट पर चुनाव की कवरेज के दौरान ज़ी मीडिया की टीम पर लोहे की रॉड्स, कटारी, लाठियों और पत्थरों से हमला किया गया.
नई दिल्ली: आज के DNA की शुरुआत हम महान दार्शनिक प्लेटो के एक विचार के साथ करना चाहते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि No One Is More Hated Than He Who Speaks The Truth... इसका हिंदी में अर्थ है- दुनिया सबसे ज्यादा उन्हीं लोगों से नफरत करती है, जो सच बोलते हैं. लोकतंत्र के चार स्तम्भ होते हैं- न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया और इन चार स्तंभों में से मीडिया सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होता है क्योंकि, जो तीन स्तंभ हैं, अगर ये कुछ गलत करते हैं तो मीडिया इसके बारे में लोगों को जागरूक करता है. लेकिन अगर मीडिया को ही डरा दिया जाए और कमजोर कर दिया जाए तो समझ लीजिए कि बाकी के तीन स्तंभ भी कमजोर हो जाएंगे.More Related News