पति को पब्लिकली Liplock करने पर ट्रोल हुईं Shriya Saran, अब हेटर्स को दिया जवाब, बोलीं- मुझे जो करना है...
AajTak
हाल ही में ‘दृश्यम 2’ की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन अपने पति को सबके सामने लिपलॉक करती दिखी थीं. एक्ट्रेस की पति को किस करते हुए तस्वीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोगों ने कपल को पब्लिक प्लेस में रोमांटिक होने पर खूब ट्रोल किया. अब श्रिया ने अपने हेटर्स को जवाब दिया है.
साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन और उनके हसबैंड की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. श्रिया पब्लिकली खुलेआम अपने पति पर प्यार लुटाती हैं. वे पति को पब्लिक प्लेस में लिपलॉक करने से भी हिचकती नहीं हैं. लेकिन एक्ट्रेस के इसी बेबाकपन की वजह से उन्हें लोगों की काफी बातें सुनने को मिलती हैं. श्रिया ने अब अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.
हेटर्स को श्रिया का जवाब
हाल ही में ‘दृश्यम 2’ की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन अपने पति को सबके सामने लिपलॉक करती दिखी थीं. इसके बाद एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर पति संग स्पॉट किया गया था. वहां भी पैपराजी को पोज देते हुए श्रिया ने पब्लिकली पति को लिप किस किया था. एक्ट्रेस की पति को किस करते हुए तस्वीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोगों ने कपल को पब्लिक प्लेस में रोमांटिक होने पर खूब ट्रोल किया. अब श्रिया ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
श्रिया ने News18 को दिए इंटरव्यू में पति को किस करने पर हुई ट्रोलिंग पर बात की. श्रिया से पूछा गया कि पति को पब्लिक प्लेस में किस करने पर जो ट्रोलिंग होती है, वो उससे कैसे डील करती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- मेरे हसबैंड को लगता है कि मुझे किस करना नॉर्मल बात ही है. मुझे लगता है कि ये एक खूबसूरत चीज है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति को ये लॉजिक ही समझ नहीं आता कि अपनी पत्नी को किस करने पर वो ट्रोल क्यों होते हैं.
ट्रोलिंग को कैसे करती हैं हैंडल?
इस सवाल का जवाब देते हुए श्रिया ने कहा- मैं खराब कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं और ना उनपर रिएक्ट करती हूं. लिखना उनका (ट्रोल) का काम है और इग्नोर करना मेरा काम है. मुझे जो करना है, मैं बस वही करती हूं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.