
पठान पर बोले जॉन अब्राहम, मुझे शर्टलेस करके मारी गोली, शाहरुख को देखकर दीवाने हो जाएंगे फैन
AajTak
फिल्म में जॉन मेल विलेन के रोल में हैं. पठान में उनके कई बॉडी रिवीलिंग सीन्स भी दिए गए हैं. फैंस उनके इस अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जॉन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि कैसे वो अपने सीन्स सुनकर चौंक गए थे.
पठान फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. चार साल के बाद शाहरुख पर्दे पर तो वापसी कर ही रहे हैं. साथ ही दीपिका के साथ बनी हिट जोड़ी भी दर्शकों को देखने मिल रही हैं. मजेदार बात ये भी है कि जॉन अब्राहम के साथ पहली बार एक्टर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फिल्म हर मायने में दर्शकों को अपील कर रही है.
सीन सुनकर चौंके जॉन
फिल्म में जॉन अब्राहम मेल विलेन के रोल में हैं. पठान में उनके कई बॉडी रिवीलिंग सीन्स भी दिए गए हैं. फैंस उनके इस अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जॉन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि कैसे वो अपने सीन्स सुनकर चौंक गए थे. पठान में अपने बेस्ट लुक्स को लेकर तारीफ बटोर रहे जॉन का कहना है कि- उन्हें नहीं पता था कि इस एक्शन थ्रिलर में उन्हें अपनी बॉडी को इतना रिवील करना पड़ेगा.
जॉन ने कहा- "मुझे पता भी नहीं था कि पठान में मैं शर्टलेस दिख रहा हूं और ऐसे मेरी बॉडी पर गोली मारी जाएगी. ये सीन बताते हुए सिड ने मुझे चौंका दिया था.'' हालांकि, जॉन अपनी डाइट को लेकर सुपर कन्सिस्टेंट हैं. उनका फिटनेस लेवल भी इंटेंस है. इसलिए उनको शर्टलेस दिखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. बाकी एक्टर्स को अपनी बॉडी शो करने के लिए महीनों ट्रेनिंग लेनी पड़ती है, लेकिन जॉन तो हमेशा ही फिट रहते हैं.
शाहरुख के लिए फैंस में पागलपन
जॉन ने कहा-"मुझे लगता है कि यह मेरी लाइफस्टाइल है, इसलिए मैं किसी फिल्म के लिए खुद को बदलता नहीं. मैं विश्वास से कहना चाहता हूं कि मैं डिसिप्लिन में रहना पसंद करता हूं. पठान में एक सीन है जहां जॉन शाहरुख पर बंदूक से गोली चलाते हैं. जॉन ने इसी सीन की डिटेल्स देते हुए जानकारी शेयर की.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.