'पठान' को पछाड़ 'आदिपुरुष' ने ली साल की सबसे बड़ी ओपनिंग, प्रभास की फिल्म से बॉलीवुड ने पहली बार लांघा 100 करोड़ का पहाड़
AajTak
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'आदिपुरुष' को धमाकेदार ओपनिंग मिली है. प्रभास की फिल्म ने बॉलीवुड के लिए वो रिकॉर्ड बना दिया है जो शाहरुख खान की 'पठान' भी नहीं बना पाई. हिंदी में तो फिल्म ने शानदार कमाई की ही है, लेकिन तेलुगू वर्जन ने इससे भी ज्यादा कमाई की है. आइए बताते हैं 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
डायरेक्टर ओम राउत को भले अपनी रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए आलोचनाएं मिल रही हों, मगर बॉक्स ऑफिस उनके लिए बहुत बड़ा तोहफा लेकर आया है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' ने शुक्रवार को जमकर कमाई की है. पहले ही दिन फिल्म के लिए जनता में ऐसा क्रेज रहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए शानदार रिकॉर्ड बना दिए.
इसी साल थिएटर्स में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉलीवुड की रिकॉर्ड बुक को पूरी तरह अलट-पलट दिया था. अब प्रभास की 'आदिपुरुष' भी रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने की शुरुआत कर चुकी है. रिलीज के पहले 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन से सॉलिड कमाई की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन फिल्म ने सिर्फ एक ही वर्जन में नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड बनाए हैं.
बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग शाहरुख खान की 'पठान' को मेकर्स ने हिंदी, तमिल और तेलूगू में रिलीज किया था. फिल्म ने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हिंदी में बनाए थे, जिसमें बॉलीवुड के लिए टॉप हिंदी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी शामिल था. 'पठान' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 37.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 'आदिपुरुष' ने लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाई है. हिंदी में रिलीज हुई सभी फिल्मों की बात करें तो 'पठान' और KGF 2 के बाद, 'आदिपुरुष' तीसरे नंबर पर आएगी.
लेकिन पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ने असली कमाल इंडिया कलेक्शन में किया है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को 'आदिपुरुष' का नेट इंडिया कलेक्शन 86.75 करोड़ रुपये रहा. जबकि ग्रॉस कलेक्शन 102 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यानी 'आदिपुरुष' बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ इंडिया ग्रॉस कलेक्शन जुटाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'पठान' के नाम था जिसका इंडिया ग्रॉस करीब 68 करोड़ रुपये था.
प्रभास का जबरदस्त क्रेज हिंदी में 'आदिपुरुष' की ओपनिंग, लॉकडाउन के बाद आई बॉलीवुड फिल्मों में दूसरे नंबर पर है. ऑल टाइम रिकॉर्ड्स में प्रभास की फिल्म 10वीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म है. मगर फिल्म को 100 करोड़ इंडिया ग्रॉस दिलाने में असली हाथ प्रभास के पैन इंडिया स्टारडम का भी है. तेलुगू इंडस्ट्री से आने वाले प्रभास का अपना फैन बेस बहुत तगड़ा है. यही बात 'आदिपुरुष' के ओपनिंग कलेक्शन के साथ एक बार फिर साबित हो गई है.
'आदिपुरुष' के तेलुगू वर्जन ने, हिंदी वर्जन के मुकाबले 10 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट कहती है कि 'आदिपुरुष' के तेलुगू वर्जन को पहले दिन 48 करोड़ का नेट कलेक्शन मिला है. एक साथ दो बड़ी मार्किट में इतना बड़ा कलेक्शन जुटाना किसी भी स्टार के लिए बहुत बड़ी बात है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.