पटवारी परीक्षा: आधार कार्ड में गड़बड़ी, फिंगर प्रिंट से छेड़छाड़... पुलिस को पहले ही मिल गई थी साजिश की सूचना
AajTak
पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप में अरेस्ट दो आरोपियों को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. क्राइम ब्रांच ने दोनों को परीक्षा से पांच दिल पहले ही अरेस्ट कर लिया था. पुलिस का कहना था कि दोनों ही परीक्षा प्रभावित करने वाले थे. हालांकि अब सवाल उठ रहा था कि जब पुलिस को साजिश की जानकारी थी तो उसने कार्रवाई करने में इतनी देर क्यों कर दी?
मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ग्वालियर से लेकर भोपाल तक इस मामले के तार जुड़े बताए जा रहे हैं. ग्वालियर से ही मंगलवार को एक और मामला उजागर हुआ है, इसमें बताया गया कि एमपी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने परीक्षा होने से पांच दिन पहले कुछ खुफिया सूचनाएं जुटाई थीं. इन सूचनाओं के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें दो अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए. ये दोनों अभ्यर्थी पटवारी परीक्षा में शामिल होने वाले थे. इन पर आरोप है कि दोनों परीक्षा में गड़बड़ी करने की साजिश करने वाले थे. इसके लिए दोनों अभ्यर्थी ऑफसेट प्रिंटिंग के आधार पर कुछ सबूत जुटा रहे थे. इस पूरे मामले पर क्राइम ब्रांच ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो छात्रों को ग्वालियर के थाटीपुर इलाके से गिरफ्तार किया.
इसके बाद दोनों छात्रों से पूछताछ की गई, फिर दस अप्रैल को पटवारी परीक्षा हुई, जिसमें ये दोनों छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए क्योंकि ये पुलिस की हिरासत में थे. इसके बाद मामला हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में पहुंचा. दो छात्रों को जमानत पर दस जून को रिहा कर दिया गया.
इस पूरे मामले में छात्रों की पैरवी करने वाले वकील एमपी सिंह हैं, जिन्होंने 'किसान तक' से बातचीत में बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने और जांच शुरू होने के बीच बहुत समय लगा. इसके बाद ग्वालियर में जिस तरह से ये मामला पकड़ में आया है, उसे सरकार ने रोक तो लिया, लेकिन बाकी शहरों में भी क्या इस तरह के मामले पकड़ में आने की आशंका नहीं थी? इस सवाल पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है. इस मामले में न पुलिस ने और न ही सरकार ने अभी कोई प्रतिक्रिया दी है.
वकील ने कहा कि इस मामले में सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब इस तरह की घटना सामने आई हुई, तो सरकार ने क्या कोई कार्यवाही की थी? मामला कोर्ट तक पहुंचा और उन दो छात्रों को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया, जिन पर गड़बड़ी के आरोप लगे थे. सरकार और पुलिस पूरी तरह से इस मामले में चुप हैं. अभी किसी ने अपनी तरफ से कोई सूचना या तथ्यों को उजागर नहीं किया है.
वकील एमपी सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और परीक्षा भी हो गई है. जो छात्र परीक्षा में चुने गए हैं उनके ऊपर तमाम तरह की उंगलियां उठाई जा रही हैं. इससे छात्रों को अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है. इंसाफ की मांग में छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं. अभी इस मामले में बहुत कुछ उजागर होना बाकी है.
पुलिस ने जिन दो लोगों से पूछताछ की थी, उन्होंने बताया था कि पटवारी परीक्षा में वास्तविक परीक्षार्थियों की जगह पर सॉल्वर बैठाने वाले थे. इसके लिए आधार जैसे कागजातों में भी छेड़छाड़ कर रहे थे. आरोपियों ने बताया कि आधार कार्ड में दर्ज अंगुली के निशान को वे सॉल्वर के मुताबिक बदलने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने धावा बोल दिया.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.