
पटना शुक्ला-लुटेरे से क्रू तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर
AajTak
बॉलीवुड में इस साल कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज के साथ तैयार हैं. ऐसे में इस हफ्ते पटना शुक्ला, लुटेरे सहित अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए गए. डालिए इन सभी पर एक नजर.
बॉलीवुड में इस साल कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज के साथ तैयार हैं. ऐसे में इस हफ्ते पटना शुक्ला, लुटेरे सहित अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए गए. साथ ही करीना कपूर और तब्बू की आने वाली फिल्म क्रू का नया ट्रेलर भी सामने आया. डालिए इन सभी पर एक नजर.
पटना शुक्ला
फिल्म पटना शुक्ला का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. इसमें रवीना टंडन एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो एक वकील भी है. फिल्म में रवीना को स्कूल के बच्चों की मदद करते देखा जाएगा. ट्रेलर में एक लड़की रवीना टंडन के पास शिकायत लेकर आती है कि उसका एग्जाम काफी अच्छा हुआ था, लेकिन उसको फेल कर दिया गया. बाद में पता चलता है कि जो विद्यार्थी पास नहीं हो पाते उनकी मार्कशीट बदल दी जाती है. ऐसे में वो सिस्टम से लड़ाई लड़ेंगी. ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर 29 मार्च को रिलीज होगी.
रुसलान
एक्टर आयुष शर्मा की नई फिल्म रुसलान का टीजर इस हफ्ते सामने आया. आयुष को इसमें दमदार एक्शन अवतार में देखा गया. उनके अलावा टीजर में जगपति बाबू, जहीर इकबाल और सुश्री मिश्रा भी थीं. रुसलान को करण ललित बुटानी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फतेह

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.