पंजाब में गांधी परिवार का 'सेल्फ गोल', PM मोदी की नकल के चक्कर में कर लिया नुकसान?
Zee News
पंजाब (Punjab) में कांग्रेस नेतृत्व का निर्णय 'सेल्फ गोल' भी साबित हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नकल के चक्कर में कांग्रेस ने बड़ी गलती कर ली है.
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) की राजनीति इन दिनों चर्चा में है. कांग्रेस नया सीएम बनाकर भले ही 2022 में बढ़त की उम्मीद लगा रही हो लेकिन असल में गांधी परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नकल करने के चक्कर में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को मुख्यमंत्री के पद से हटा कर अपना बड़ा नुकसान कर लिया है. पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कांग्रेस में मतभेद बने हुए हैं. आज पंजाब में कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत के उस बयान पर खूब हंगामा हुआ, जिसमें उन्होंने ये कहा कि पंजाब का अगला विधान सभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस पर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने सिद्धू का विरोध किया और कांग्रेस पार्टी में फिर से खींचतान शुरू हो गई.
कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाया है, जबकि सुखजिंदर रंधावा और ओम प्रकाश सोनी को उनका डिप्टी बनाया गया है. चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. पूरे देश में दलितों की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब में है. पंजाब की कुल आबादी में 32 प्रतिशत दलित हैं लेकिन इसके बावजूद अब तक पंजाब में कोई दलित मुख्यमंत्री नहीं बना था. चन्नी ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं इसलिए कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा राज्य की उन 34 सीटों पर हो सकता है, जो दलितों के लिए आरक्षित हैं. 32 में से 14 प्रतिशत दलित रवि-दासिया समुदाय से आते हैं और चन्नी भी इसी समुदाय से हैं इसलिए चन्नी दलित वोटों को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं.