पंजाब में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं कांग्रेस और आप!
Zee News
एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पंजाब में आप और कांग्रेस दोनों ही अकेले दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 दिसंबर को संयुक्त विपक्षी की चौथी बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में शामिल सभी दलों ने चर्चा को सकारात्मक बताया. हालांकि सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर कोई बात नहीं बनी है. इस बीच खबर आ रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बजाय अकेले चुनावी मैदान में उतरने की इच्छुक है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. बता दें कि कांग्रेस और आप दोनों ही विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा हैं.
More Related News