पंजाब: मुक्तसर में BJP MLA को प्रदर्शनकारी किसानों ने पीटा, कपड़े भी फाड़ डाले
Zee News
बीजेपी नेताओं को राज्य में पिछले कई महीनों से किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलनकारी किसान कृषि कानूनों के मुद्दे पर राज्य में बीजेपी नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं.
चंडीगढ़: पंजाब में बीजेपी के एक विधायक की शनिवार को मुक्तसर जिले के मलोट में किसानों के एक समूह द्वारा कथित रूप से पिटाई की गई और उनकी शर्ट फाड़ दी गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. अधिकारियों ने बताया कि जब अबोहर के विधायक अरुण नारंग स्थानीय नेताओं के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मलोट पहुंचे तो प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उन पर काली स्याही फेंकी. पुलिस ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी विधायक और स्थानीय नेताओं को एक दुकान में ले गए लेकिन बाद में जब वे इससे बाहर आए, तो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर उनकी पिटाई की और नारंग के कपड़े फाड़ दिए. अधिकारियों ने कहा कि नारंग को बाद में पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. पुलिस उपाधीक्षक (मलोट) जसपाल सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े थे कि वे बीजेपी विधायक को संवाददाता सम्मेलन नहीं करने देंगे. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट लगी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर विधायक को फटे कपड़ों में पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए दिखाया गया है. बाद में, नारंग ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें 'घूंसे मारे.' उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत घूंसे मारे गए और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए गए.'More Related News