पंजाब को लेकर Congress आलाकमान के सामने बड़ी चुनौती, Sidhu ने दी ईंट से ईंट बजाने की धमकी
Zee News
Punjab Congress Crisis: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक कार्यक्रम में कहा है कि अगर पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का अध्यक्ष रहते हुए उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गई, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे.
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अपने से इस्तीफा दे दिया है. सलाहकार का पद संभालने के बाद मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने कई ऐसे बयान दिए गए थे, जिनपर बवाल हुआ था. इसके बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने नवजोत सिंह सिद्धू से अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा था. हालांकि, अभी भी विवाद पूरी तरह से थमा नहीं है. एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि अगर पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का अध्यक्ष रहते हुए उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गई, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे. सिद्धू का कहना है कि वो दिखावे का घोड़ा बनकर नहीं रहना चाहते हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?