पंजाब के मुख्यमंत्री ने "शेफ" बनकर पूरा किया ओलंपिक पदक विजेताओं से किया गया अपना वादा
Zee News
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए खुद लजीज व्यंजन तैयार किया और अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा. रात्रिभोज का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस किया गया.
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए बुधवार को रात्रिभोज का आयोजन किया. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए खुद लजीज व्यंजन तैयार किया और अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा. रात्रिभोज का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुबह 11 बजे शुरू किया. अधिकतर काम शाम पांच बजे तक पूरा हो गया और फिर इसे अंतिम रूप दिया गया. लेकिन मैंने हर पल का आनंद लिया.’’ Punjab CM Captain Amarinder Singh hosts dinner for Tokyo Olympics winners and participants in Mohali Punjab CM Captain Amarinder Singh hosts dinner for Tokyo Olympics winners and participants मुख्यमंत्री सिंह ने किया था अपने हाथों का बना खाना खिलाने का वादा मुख्यमंत्री सिंह ने पिछले महीने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में उनसे, उन्हें अपने हाथ का बना भोजन कराने का वादा किया था. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि पंजाब के ओलंपिक पदक विजेताओं और नीरज चोपड़ा से किए गए अपने वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उनके वास्ते खुद भोजन तैयार करेंगे. State Govt says the CM himself has cooked the foodMore Related News