पंजाब की गलियों में शहनाज गिल की मस्ती, चलाई आइसक्रीम की साइकिल-किया गिद्दा, VIDEO
AajTak
शहनाज का यह वीडियो पुराने शहनाज की याद दिलाता है. बिग बॉस में शहनाज ने अपने ऐसे ही चुलबुले किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. अब लगता है वही शहनाज लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वापस लौट रही है.
कभी अपने बबली अंदाज और बचकाने जोक्स की वजह से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली शहनाज गिल, एक बार फिर खुश होना सीख रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज खुद को जैसे भूल ही गई थीं. अब वे वापस नॉर्मल लाइफ की तरफ बढ़ चुकी हैं. खुशियां बांटने और खुश होने की इस राह पर शहनाज ने हाल ही में पंजाब की पगडंडियों में सेलिब्रेटी से हटकर एक आम लड़की की तरह एंजॉय किया.
बच्चों में बांटी आइसक्रीम
शहनाज ने अपना यूट्यूब वीडियो शेयर किया है जिसमें वे आइसक्रीम वाले की साइकिल चलाते, गिद्दा करते और बच्चों के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शहनाज गिल ने पंजाब स्थित अपने गांव और घर में खूब मस्ती करती देखी जा सकती हैं. उन्होंने आइसक्रीम वाले की साइकिल चलाई और बच्चों के बीच आइसक्रीम बांटे. छोटी बच्चियों के साथ सेल्फी ली. बैलगाड़ी की सवारी ली और गांव की महिलाओं के साथ गिद्दा भी किया.
Vicky Kaushal ने गंगा में लगाई डुबकी, शर्टलेस लुक पर फिसला फैंस का दिल
शहनाज का यह वीडियो पुराने शहनाज की याद दिलाता है. बिग बॉस में शहनाज ने अपने ऐसे ही चुलबुले किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. अब लगता है वही शहनाज लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वापस लौट रही है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.