न्यूयॉर्क पहुंचे PM मोदी, UNGA के 76वें सत्र को करेंगे खिताब, ट्वीट कर कही यह बात
Zee News
बाइडन की मेजबानी में वाशिंगटन में आयोजित क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हुए
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंच गए. वह यहां पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सेशन को खइताब करेंगे. पिछले साल महासभा का सत्र कोविड-19 महामारी की वजह से डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पहली द्विपक्षीय मुलाकात करने और शुक्रवार को पहले प्रत्यक्ष क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के बाद मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे. Landed in New York City. Will be addressing the UNGA at 6:30 PM (IST) on the 25th.
बाइडन की मेजबानी में वाशिंगटन में आयोजित क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "न्यूयॉर्क सिटी पहुंचा. 25 तारीख को शाम साढ़े छह बजे यूएनजीए को संबोधित करूंगा."