नौसेना ने बताया- P305 और नौका वरप्रदा पर मौजूद सभी 274 कर्मियों का पता चला
Zee News
उन्होंने बताया, "महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तट से आठ लाशें मिलीं और अन्य आठ शव गुजरात में वलसाड के निकट तट पर मिले."
मुंबई: महाराष्ट्र और गुजरात के साहिलों से 16 और शवों के मिलने के साथ ही समुद्र में हादसे के शिकार हुए पी305 और खींचने वाली एक नौका के सभी 274 कर्मियों का पता चल गया है. नौसेना ने सोमवार को इस बारे में बताया. चक्रवात ताउते की वजह से बजरा पी305 समुद्र में डूब गया था और नौका वरप्रदा तट से दूर चली गयी थी. नौसेना के तरजुमान ने बताया, "17 मई को कुल 274 (बजरा पी305 से 261 और नौका वरप्रदा से 13) कर्मियों के लापता होने की जानकारी मिली थी. पी305 से 186 और वरप्रदा से दो लोगों को समुद्र से महफूज निकाल लिया गया जबकि भारतीय नौसेना और तटरक्षक के जहाजों ने 70 शवों को समुद्र से बाहर निकाला."More Related News