नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने दाखिल की फाइनल चार्जशीट, लालू प्रसाद यादव से जुड़ा है मामला
AajTak
सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश की गई अंतिम रिपोर्ट में उन सभी रेलवे जोन को शामिल किया है, जहां कथित तौर पर लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने जमीन के बदले में भर्ती करवाई थी.
Land for Job Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को अपना अंतिम आरोप पत्र दाखिल कर दिया.
पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश की गई अंतिम रिपोर्ट में उन सभी रेलवे जोन को शामिल किया है, जहां कथित तौर पर लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने जमीन के बदले में भर्ती करवाई थी.
सीबीआई की तरफ से कहा गया कि अब विशेष अदालत 6 जुलाई को फाइनल रिपोर्ट पर विचार करेगी. जांच के दौरान, यह पाया गया है कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ साजिश रची और जमीन के बदले में लोगों को 'विकल्प' के रूप में नियुक्त किया, या तो उनके नाम पर या उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम पर.
सीबीआई के एक अधिकारी ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जमीन मौजूदा सर्किल रेट से कम और बाजार मूल्य से बहुत कम कीमत पर हासिल की गई थी. इस मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव लगातार विवादों में रहे हैं.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.