नैन्सी पेलोसी की यात्रा की कीमत चुकाएगा ताइवान! भयानक युद्धाभ्यास में चीन देने लगा संकेत
Zee News
चीन धमकी दे चुका है कि वो नैन्सी पेलोसी की यात्रा के खिलाफ मिलिट्री एक्शन लेगा. ड्रैगन ने इसकी बानगी ताइवान के नजदीक युद्धाभ्यास शुरू कर दे दी है. इस बार का युद्धाभ्यास पहले से बिल्कुल अलग है. इसका कारण ये है कि चीन इस बार संप्रभु देश ताइवान के अधिकार वाले जल क्षेत्र में फायर ड्रिल कर रहा है. माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है.
बीजिंग. वरिष्ठ अमेरिकी राजनेता नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन अपनी नाराजगी जगजाहिर कर चुका है. चीन धमकी दे चुका है कि वो इसके खिलाफ मिलिट्री एक्शन लेगा. ड्रैगन ने इसकी बानगी ताइवान के नजदीक युद्धाभ्यास शुरू कर दे दी है. इस बार का युद्धाभ्यास पहले से बिल्कुल अलग है. इसका कारण ये है कि चीन इस बार संप्रभु देश ताइवान के अधिकार वाले जल क्षेत्र में फायर ड्रिल कर रहा है. माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है. PLA will conduct important military exercises and training activities including live-fire drills in six regions surrounding the Taiwan island from Thursday to Sunday Our visit reiterates that America stands with Taiwan: a robust, vibrant democracy and our important partner in the Indo-Pacific. Video: PLA Eastern Theater Command has sent advanced warplanes to exercise combat takeoffs from different airports and conduct missions in different airspaces. The combat joint exercises are in response to ’s visit to island.
चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने ट्विटर पर एक मैप शेयर किया है जिसमें उन 6 क्षेत्रों का जिक्र है जो ताइवान को चारों तरफ से घेरते हैं. इन सभी इलाकों में लाइव फायर एक्सरसाइज की जाएगी. माना जा रहा है कि चीन इतनी आक्रामक ड्रिल अमेरिका का जवाब देने के लिए कर रहा है. — Nancy Pelosi (@SpeakerPelosi) — Global Times (@globaltimesnews)