नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बोले राहुल- मैं आपका हूं, आपकी आवाज संसद में उठाउंगा
Zee News
राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर कहा है- हमारा संविधान गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है और हम उस पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेंगे. मैं आपका हूं और आपके लिए ही हूं.
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से पार्टी सांसद राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं. इंडिया गठबंधन से जुड़े विपक्षी दलों ने राहुल गांधी को अपनी समर्थन दिया है. राहुल ने नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारियों और भूमिका से संबंधित एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी किया. उन्होंने वीडियो में कहा-देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और INDIA के सहयोगियों का मुझपर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद. विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है- यह आपकी आवाज़ बन कर आपके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमारा संविधान गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है और हम उस पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेंगे. मैं आपका हूं और आपके लिए ही हूं. देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और INDIA के सहयोगियों का मुझपर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद।
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?