
नीतीश से निराश, योगी से बंधी आस...बिहार छोड़ यूपी की राह पकड़ेंगे शेखर सुमन
AajTak
एक्टिंग के साथ-साथ शेखर सुमन सोशल इश्यू पर भी वोकल रहे हैं. पिछले हफ्ते ही शेखर ने यूपी के योगी सरकार से मुलाकात की है, जहां फिल्मसिटी के मॉडल और उसके प्लान्स पर चर्चा की है.
अभिनेता शेखर सुमन बिहार की नीतीश सरकार से बेहद निराश हैं. निराश भी इस हद तक कि जरा सी बातचीत में उनका गुस्सा फूट पड़ता है. इस गुस्से की वजह भी है. उनके मुताबिक बिहार में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर सरकार सुस्त और अनदेखी भरा रवैया अपना रही है. हालांकि शेखर को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और यहां की योगी आदित्यनाथ सरकार से काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद की वजह है उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पॉजिटिव रिस्पांस.
शेखर को लगता है कि बिहार सरकार भोजपुरी इंडस्ट्री को बिलकुल सपोर्ट नहीं कर रही. वो गुस्सा जाहिर कर कहते हैं कि यह बहुत दुखद है. बहुत अफसोसजनक है. मैं वहां के सीएम से कई बार मिला और मैंने बड़ी कोशिशें भी कीं. फिल्म सिटी को लेकर कई बार बात उठाने की कोशिश की. मेरी बड़ी इच्छा है कि मैं एक फिल्म एकेडमी खोलूं. मैं कब से सरकार से इसके लिए मांग कर रहा हूं. लेकिन उनके कानों में जूं नहीं रेंगी और फिल्म सिटी वाली बात आई गई हो गई. कितनी बार हमने उन्हें याद दिलाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
'कमेडियन' शब्द को डिक्शनरी से निकालना चाहता हूं, बहुत ही जिल्लतभरा शब्द - शेखर सुमन
शेखर नीतीश से भले नाराज हों लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर वे बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं बिहार सरकार से पूरी तरह निराश हो गया तो योगी जी के पास गया. योगी से मुलाकात पर शेखर ने बताया, उन्होंने मुझे फौरन बुला लिया. पिछले हफ्ते ही हमारी मुलाकात हुई. मैंने उनसे यही कहा कि जो लोकल व रीजनल टैलेंट हैं, उसको बढ़ावा देना बहुत जरूरी है. क्योंकि हर कोई मुंबई नहीं पहुंच सकता. इसलिए जो इंडस्ट्री यूपी में पनप रही है, कम से कम उसे बढ़ावा मिले. मगध, अवधी जैसी भाषाओं को आगे बढ़ाएं. वे मेरी मांगों से खुश थे और मुझसे पूछा भी कि आप कहां खोलना चाहते हैं, लखनऊ, नोएडा या गोरखपुर में. मैंने उन्हें लखनऊ और नोएडा का सुझाव दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत पर बोले शेखर सुमन- इस केस में CBI ने हमें बहुत निराश किया है
शेखर को मलाल है कि वो अपने राज्य के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे क्योंकि चैरिटी आपके घर से ही शुरू होती है. लेकिन जो मदद व प्रोत्साहन उन्हें चाहिए था उसे लेकर बिहार सरकार ने उन्हें निराश किया और इसीलिए उन्होंने यूपी जाने का फैसला किया. वो पूछते हैं कि बिहार से यूपी में सारे टैलेंट्स आ जाते हैं, तो फिर नुकसान किसका है. बिहार का ही न. तो उनको सोचना चाहिए कि कला और संस्कृति को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.