
नितेश तिवारी की 'रामायण' में राम बनेंगे रणबीर, आलिया सीता, रावण होगा ये सुपरस्टार
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए आलिया और रणबीर को कास्ट किया गया है. फिल्म में आलिया सीता का रोल अदा करेंगी. वहीं रणबीर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में आलिया और फिल्म के डायरेक्टर नितेश को साथ स्पॉट किया गया था.
इन दिनों हर तरफ कृति सेनन और प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की चर्चा हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि नितेश तिवारी भी 'रामायण' बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. काफी वक्त से फिल्म पर बात चल रही थी. वहीं अब कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी. बड़ी अपडेट ये भी है कि 'रामायण' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को साथ देखा जाएगा.
'रामायण' में साथ आएंगे आलिया-रणबीर! पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए आलिया और रणबीर को फाइनल कर लिया गया है. फिल्म में आलिया मां सीता का रोल अदा करेंगी. वहीं रणबीर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में आलिया और फिल्म के डायरेक्टर नितेश को साथ स्पॉट किया गया था. दोनों का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. वीडियो देखने के बाद फिल्म को लेकर हो रही बातें सच लगने लगीं. हालांकि, अब तक 'रामायण' को लेकर कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
DNEG ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए रणबीर रिपोट में कहा गया, पिछले कई दिनों से रणबीर कपूर को DNEG के ऑफिस पर स्पॉट किया जा रहा है. एक्टर ये देखने आते हैं कि 'रामायण' का काम कहां तक पहुंचा है. फिल्म का प्री-विजुअलाइजेशन भी किया जा चुका है. इसके बाद मेकर्स ने भगवान राम के रोल के लिए रणबीर का लुक टेस्ट लेना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि एक्टर बार-बार स्टूडियो आ-जा रहे हैं. सही लुक मिलने के बाद रणबीर रोल के हिसाब से खुद का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करेंगे.
राम और सीता के बाद फिल्म में रावण के रोल के लिए यश को कास्ट किया गया है. आलिया, रणबीर और यश स्टारर फिल्म की अनाउंसमेंट इस साल दीवाली पर की जा सकती है.
इससे पहले आलिया भट्ट ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR में सीता के रोल में देखी गई थीं. आलिया ने अपने चंद देर के किरदार में फैंस पर गहरा प्रभाव डाला. इसके बाद फैंस उन्हें मां सीता के रोल में देखने की डिमांड करने लगे. लगता है कि फैंस की डिमांड डायरेक्टर तक पहुंच चुकी है.
कौन-कौन 'रामायण' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को साथ देखने के लिए एक्साइटेड है?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.