ना शादी हुई थी, ना बच्चे थे... 31 साल में दलीप ताहिल ने किया आमिर के पिता का रोल, बताया कैसे हुई कास्टिंग?
AajTak
दलीप ताहिल ने फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर खान के पिता का रोल बखूबी निभाया था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने इसपर बात की. उन्होंने कहा- 'मैं उस वक्त 31 साल का था जब मुझे आमिर खान के पिता का रोल मिला. मैंने उस रोल को लेने में बिल्कुल समय नहीं गंवाया.'
किसी जमाने में एक्टर दलीप ताहिल अपने निगेटिव किरदारों के लिए मशहूर हुआ करते थे. उन्होंने कई ऐसे रोल्स किए जिन्हें भुलाना मुश्किल है. ऐसा ही उनका एक किरदार कयामत से कयामत तक फिल्म का था, जिसमें उन्होंने आमिर खान के पिता की भूमिका निभाई थी. उस वक्त दलीप महज 31 साल के थे. 31 की उम्र में दलीप ने आमिर के पिता का रोल निभाकर कमाल ही कर दिया था. दलीप ने एक इंटरव्यू में इसपर चर्चा की है.
Times of India संग बातचीत में दलीप ने बताया कि फिल्म के लिए संजीव कुमार और शम्मी कपूर को भी चुना गया था. दलीप कहते हैं- 'बुनियाद के बाद मुझे कयामत से कयामत तक मिला. फिर काफी समय बाद मैंने नासिर हुसैन साहब को पूछा कि उन्हें इतनी बड़ी इंडस्ट्री में मैं कहां से मिला. क्योंकि ये इतना दमदार रोल है. इसपर उन्होंने मुझे जवाब दिया- मैंने तुम्हें बुनियाद में देखा था और वही मुझे इस मूवी में चाहिए था. मुझे एक स्ट्रॉन्ग इमोशनल कैरेक्टर चाहिए था. हम जानते थे कि हम आमिर खान को ले रहे हैं और तुम इस किरदार के लिए फिट थे.'
Salman Khan के बाद Lawrence Bishnoi गैंग के निशाने पर थे Karan Johar? 5 करोड़ वसूलने की थी प्लानिंग
अपनी बात जारी रखते हुए दलीप ने कहा- 'कई बड़े एक्टर्स ने कयामत से कयामत तक को रिजेक्ट कर दिया था. इसे संजीव कुमार और शम्मी कपूर के साथ बनाने का प्लान था. उस वक्त नासिर हुसैन साहब फिल्म का निर्देशन करने वाले थे. पर दिल का दौरा पड़ने पर डॉक्टर्स ने उन्हें ये लोड नहीं लेने की हिदायत दी थी. उन्होंने अपने बेटे मंसूर खान को यह फिल्म ऑफर की पर उसने संजीव कुमार और शम्मी कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया क्योंकि वे बहुत सीनियर थे. इसलिए फिल्म की रीकास्टिंग हुई. मैं उस वक्त 31 साल का था जब मुझे आमिर खान के पिता का रोल मिला. मैंने उस रोल को लेने में बिल्कुल समय नहीं गंवाया. आमिर उस वक्त टीनेजर थे. मैंने ऑफर सुना और फिल्म करने के लिए राजी हो गया बिना कहानी सुने. उस वक्त ना मेरी शादी हुई थी ना मैं कोई पिता था.'
दयाबेन बनने की खबरों में कितनी सच्चाई? Rakhi Vijan ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.