
'नायक' के फाइट सीन में इस वजह से कीचड़ में सने थे अनिल कपूर, शाहरुख-आमिर ने रिजेक्ट कर दिया था रोल
AajTak
'नायक' के लिए भी पहली चॉइस अनिल कपूर नहीं थे. फिल्म में आने के बाद भी एक सीन ऐसा था, जिसके लिए अनिल संकोच में थे और डायरेक्टर शंकर ने कहा था कि 'हीरो बदल दूंगा, मगर सीन नहीं', आइए बताते हैं कि हुआ क्या था...
अनिल कपूर की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'नायक' एक बार फिर चर्चा में है. आम आदमी के रातोरात मुख्यमंत्री बनने और 'सिस्टम' बदल देने की इस कहानी ने जनता को तगड़ा एंटरटेनमेंट तो दिया ही, साथ में जोरदार सोशल मैसेज भी दिया. अब ये इसलिए चर्चा में है कि 2001 में आई इस फिल्म का सीक्वल बनने की खबरें आने लगी हैं.
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद 'नायक 2' बनाने पर काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' बना चुके, दमदार डायरेक्टर मिलन लुथरिया से हाथ मिलाया है. फिल्म की कास्ट में अनिल कपूर का नाम होगा या नहीं, ये जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है.
मगर ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि 'नायक' के लिए भी पहली चॉइस अनिल कपूर नहीं थे. फिल्म में आने के बाद भी एक सीन ऐसा था, जिसके लिए अनिल संकोच में थे और डायरेक्टर शंकर ने कहा था कि 'हीरो बदल दूंगा, मगर सीन नहीं', आइए बताते हैं कि हुआ क्या था...
आमिर-शाहरुख ने रिजेक्ट किया था रोल डायरेक्टर शंकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनिल कपूर 'नायक' के लिए उनकी फर्स्ट चॉइस नहीं थे. दरअसल, शंकर ने पहले इसी कहानी पर तमिल फिल्म 'मुधालवन' (1999) बनाई थी. फिर उन्होंने इसे हिंदी में 'नायक' टाइटल से बनाने का फैसला किया. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो सबसे पहली फिल्म का ऑफर लेकर आमिर खान के पास गए थे. लेकिन उन दोनों की बात नहीं बन पाई, शंकर ने कहा था, 'हम दोनों में बहुत कम्युनिकेशन गैप था, 'मुधालवन' के बारे में उनकी और मेरी राय बहुत अलग-अलग थी, तो मैं जल्दी ही आगे बढ़ गया.'
आमिर के बाद शंकर ने यही कहानी शाहरुख खान को भी ऑफर की थी. उन्होंने बताया था, 'शाहरुख ने आमिर से ज्यादा समझदारी दिखाई थी. लेकिन वो उन्होंने ये कहते हुए खुद को अलग किया कि वो उनकी होम प्रोडक्शन 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने टीवी रिपोर्टर का किरदार निभाया था. वो इतनी जल्दी फिर से ऐसा रोल नहीं करना चाहते थे.'
शंकर ने बताया था कि उन्होंने सुना था कि अनिल कपूर, हिंदी इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं जो डिसिप्लिन से काम करते हैं. और उनके भाई बोनी कपूर ने उनतक ये मैसेज भी पहुंचाया था कि उनके भाई ये फिल्म करना चाहते हैं. इस तरह अनिल को 'नायक' का लीड रोल मिला था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.