नागपुर के प्यारे खान ने पेश की मिसाल, 'ऑक्सिजन ज़कात' पर खर्च किए एक करोड़ रुपए
Zee News
नागपुर के प्यारे खान ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. प्यारे खान ने गुज़िश्ता एक हफ्ते में एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ऑक्सीजन कोरोना के मरीजों और अस्पतालों तक पहुंचाई है.
नागपुर: नागपुर के बिजनेसमैन प्यारे खान के लिए रमजान के पाक महीने में 'जकात' (परमार्थ) का मकसद इस बार कोरोना वबा से मुत्तासिर इस शहर को ऑक्सीजन जुटाने में मदद करना हो गया है. ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाने वाले प्यारे खान ने अपने पैसे से शहर के लिए 20 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम किया है. फिलहाल नागपुर इस जान बचाने वाली गैस की कमी से जूझ रहा है और प्यारे खान और उनकी टीम शहर में ऑक्सीजन की सप्लाई में अहम किरदार अदा कर रही है.More Related News