
नहीं रहे आयुष्मान खुराना के पिता, 2 दिन से हॉस्पिटल में थे एडमिट, दिल की बीमारी का चल रहा था इलाज
AajTak
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का निधन हो गया है. वो जाने माने ज्योतिषी भी थे. आयुष्मान अपने पिता के बेहद करीब थे. वो पिता ही थे जिन्होंने एक्टर के नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कहा था.
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह चंडीगढ़ में निधन हुआ था. ज्योतिष पी खुराना फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता थे. आज शाम करीब 5:30 बजे चंडीगढ़ के मणिमाजरा शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले 2 दिनों से पी खुराना पंजाब के मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती थे. 2 दिनों से हार्ट की बीमारी के चलते अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
आयुष्मान के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने इसे लेकर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, 'बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता, ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह साढ़े 10 बजे मोहाली में निधन हो गया. वो काफी समय से एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे. पर्सनल लॉस के इस समय में हम आपकी दुआओं और परिवार को मिलने वाले सपोर्ट के आभारी हैं.'
आयुष्मान का करियर बनाया
आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद करीब थे. वो पिता पी खुराना ही थे जिन्होंने एक्टर के नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कहा था. पिता जानते थे कि बेटे आयुष्मान का करियर इंडस्ट्री में खास और सफल होने वाला है. ऐसे में एक्टर ने पिता का आशीर्वाद लेकर अपने फिल्मी सफर को शुरू किया था.
आगे बढ़ाई थी लेगेसी
साल 2021 में ज्योतिषाचार्य पी खुराना ने अपनी लेगेसी शिल्पा धर को दी थी. इस दौरान उन्होंने आपण इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी लेगेसी पाने में कई लोगों से दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन कोई उनके मन को नहीं छू पाया. इसके बाद शिल्पा उन्हें मिलीं, जिन्होंने उन्हें इम्प्रेस किया. पी खुराना बोले थे कि शिल्पा ने अपने गुरु की सभी परीक्षाओं को निस्वार्थ भावना से पास किया है. इसीलिए उन्हें महसूस हुआ कि वो शिल्पा धर को अपनी लेगेसी दे सकते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.