नदी में मिली 'गंगा' का सरकार करेगी देखभाल, नाविक को दें आवास समेत अन्य लाभ: CM योगी
Zee News
नाविक ने किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी. उसने आपपास देखा तो एक लकड़ी का बक्सा नदी में बहता हुआ दिखाई दिया. नाविक बक्से को नदी से निकालकर किनारे पर लाया और खोलकर देखा तो उसमें चुनरी में लिपटी हुई नवजात बच्ची थी.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: गाजीपुर में गंगा नदी में लकड़ी के बक्से में बहती मिली 21 दिन की मासूम बच्ची का पालन पोषण उत्तर प्रदेश सरकार करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि नवजात कन्या ‘गंगा’ का पालन पोषण और उसका पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री जी ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि चिल्ड्रेन होम में सरकारी खर्चे पर नवजात गंगा का लालन पालन किया जाए। जिलाधिकारी समेत संबंधित विभाग पूरी सहायता करें व नवजात को बचाने वाले नाविक को सरकारी आवास समेत अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए।More Related News