नदियों मे तैर रहे संक्रमितों के शव, क्या गंगा वॉटर सप्लाई से है कोरोना का खतरा-एक्सपर्ट से जानिए
Zee News
नदियों से वायरस संक्रमण की बात है तो जहां तक देखा गया है कि उसके मुताबिक पानी से कोरोना इंन्फेक्शन नहीं फैलता है. इसलिए गंगा वाटर सप्लाई का प्रयोग करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है कि गंगा वाटर से कोरोना फैल सकता है.
नई दिल्लीः Corona संकट के इस दौर में कई दुखद और दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. लोग ऑक्सिजन की कमी से मर रह हैं. अस्पतालों में जीवित जाने वाला कोरोना मरीज वहां से लाश बनकर निकल रहा है. किसी को दवा नहीं मिल रही तो किसी को अस्पताल में एडमिशन नहीं मिल रहा है. इस बीच मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. नदियों में तैरते दिखे हैं सैकड़ों के शव यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि देश में श्मशान घाट कम पड़ जा रहे हैं और चिताएं जलाने के लिए के लिए लकड़ियां खत्म हो गईं हैं.More Related News