नए साल में नए मालिक के पास होगी Air India, डील से क्या-क्या मिलेगा Tata को?
AajTak
सरकार का कहना है कि Air India के निजीकरण की डील दिसंबर 2021 तक पूरी हो जाएगी. इस तरह नए साल में एअर इंडिया की नई मालिक टाटा संस होगी. इस डील के पूरा होने के साथ ही टाटा संस को एअर इंडिया के मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ-साथ और क्या-क्या मिलने जा रहा है. जानें यहां...
नए साल में नए मालिक की होगी Air India: Tata Sons ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर Air India को अपने नाम कर लिया. सरकार का कहना है कि ये डील दिसंबर 2021 तक पूरी हो जाएगी. इस तरह नए साल में एअर इंडिया की नई मालिक टाटा संस होगी. इस डील के पूरा होने के साथ ही टाटा संस को एअर इंडिया के मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ-साथ और क्या-क्या मिलने जा रहा है. जानें यहां...
Air India का कर्ज : Air India के मालिकाना हक के साथ सबसे पहले Tata Sons के हाथ उसके भारी भरकम कर्ज का एक हिस्सा आएगा. हालांकि ये 18,000 करोड़ की पूरी डील का ही पार्ट है. असल में सरकार के लिए एक ‘उड़ता’ नहीं बल्कि ‘क्रैश’ होता जहाज बन गई थी. इसलिए 2017 से ही वो इसके प्राइवेटाइजेशन की कोशिश कर रही है. Air India पर अगस्त 2021 तक कुल 61,562 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसमें से Tata Sons के हिस्से में 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज जाएगा.
Air India और उसकी सब्सिडियरी: Air India के मालिकाना हक की डील में टाटा संस को ना सिर्फ एअर इंडिया का मैनेजमेंट कंट्रोल मिलेगा. बल्कि उसकी लो-एयर फेयर सर्विस देने वाली सब्सिडियरी Air India Express की 100% हिस्सेदारी और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AI-SATS की मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ 50% हिस्सेदारी भी मिलेगी. इस डील में इन कंपनियों के हवाई जहाज, इनके रूट्स, इंटरनेशनल ऑपरेशन, पार्किंग और लैंडिंग राइट्स, कुछ बिल्डिंग शामिल हैं. वहीं सरकार एक नए एसपीवी एअर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) को Air India से जुड़ी 14,718 करोड़ रुपये की नॉन-कोर एसेट ट्रांसफर करेगी, जिससे वह उसका बकाया ऋण चुकाएगी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.