धोनी के 'Definitely Not' के साथ ऑक्शन में पहुंचे CSK के अधिकारी
AajTak
IPL ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए आठों फ्रेंचाइजी तैयार हैं. ऑक्शन में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों के ड्रेस में उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर 7 लिखा हुआ है. साथ ही उनके टी-शर्ट पर Definitely Not भी लिखा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में जारी है. ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए आठों फ्रेंचाइजी तैयार हैं. ऑक्शन में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों के ड्रेस में उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर 7 लिखा हुआ है. Danny Morrison : Could this be your last game in yellow ? #MSDhoni : Definitely Not!#CSK have won the toss and they will bowl first against #KXIP in Match 53 of #Dream11IPL pic.twitter.com/KhaDJFcApe The #Yellove ensemble all set for the Raid! #SuperAuction #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/DstoZ68jMU साथ ही उनके टी-शर्ट पर Definitely Not... भी लिखा है. बता दें कि ये 'लाइन' महेंद्र सिंह धोनी ने 1 नवंबर 2020 को आईपीएल मैच में टॉस के दौरान कही थी. उन्होंने कहा था कि This is “Definitely Not” my last game for CSK.India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.