
धोखाधड़ी का शिकार हुए गदर 2 एक्टर राकेश बेदी, ठग ने आर्मी ऑफिसर बनकर लूटे 75 हजार रुपये
AajTak
टीवी और फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके राकेश को किसी ने दिनदहाड़े ठग लिया. खबरों की मानें तो, उन्हें 100-200 नहीं बल्कि 75 हजार का चूना लगा है. इस बात की खबर लगते ही एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक इंटरव्यू में राकेश ने इस बात की जानकारी दी. एक्टर ने बताया कि कैसे एक शख्स ने उनसे आर्मी ऑफिसर बनकर उनसे हजारों रुपये ऐंठ लिए.
नए साल के सेलिब्रेशन में जहां पूरा देश डूबा हुआ है, आने वाले वक्त को लेकर अच्छी-अच्छी दुआएं मांग रहा है, वहीं एक्टर राकेश बेदी के साथ एक दुखद घटना घट गई है. नए साल पर एक्टर को हजारों की चपत लग गई है. राकेश के साथ एक शख्स ने आर्मी पर्सन बनकर धोखाधड़ी की है. एक्टर ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. स्कैम का शिकार हुए राकेश
टीवी और फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके राकेश को किसी ने दिनदहाड़े ठग लिया. खबरों की मानें तो, उन्हें 100-200 नहीं बल्कि 75 हजार का चूना लगा है. इस बात की खबर लगते ही एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक इंटरव्यू में राकेश ने इस बात की जानकारी दी. एक्टर ने बताया कि कैसे एक शख्स ने उनसे आर्मी ऑफिसर बनकर उनसे हजारों रुपये ऐंठ लिए.
TOI से बातचीत में राकेश ने बताया कि उन्होंने ठगी मामले की शिकायत ओशीवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. एक्टर के मुताबिक वो शुक्रगुजार हैं कि किसी बड़े नुकसान से बच गए. लेकिन लोग सतर्क रहें इसके लिए पुलिस को सूचित करना जरूरी हो जाता है. ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहने की जरूरत है तो भोलेभाले लोगों को फंसा कर जालसाजी करते हैं और उनके मेहनत की कमाई लूट ले जाते हैं.
आर्मी ऑफिसर बनकर लूटा
राकेश ने बताया कि मुझे एक फोन कॉल आया था. जहां उस शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और कहा उसे मेरे पूणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी है. उस धोखेबाज ने काफी देर तक बात की और मुझे अपने जाल में फंसाया, डिटेल्स ली. लेकिन जब तक कि राकेश समझ पाते कि उनके साथ क्या हुआ है, उस फ्रॉड ने उनके बैंक खाते से 75 हजार रुपये उड़ा लिए थे. वो सभी पैसे वो अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका था.
राकेश ने कहा कि ये लोग जानबूझकर रात में ये सारे काम करते हैं, जिससे लोग सोच में पड़ जाएं कि पुलिस स्टेशन जाएं कि नहीं. या फिर अगले दिन सुबह जाएं शिकायत करने. तब तक देर हो जाती है ये सारे नामोंनिशान मिटाकर गायब हो जाते हैं. राकेश अपने अकाउंट संबंधी सभी डिटेल्स पुलिस को दे दी हैं. जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ वो भी शेयर कर चुके हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.