धांधली: 25 हजार रुपये लेकर AAP के CM उम्मीदवार को दी सुरक्षा गार्ड की नौकरी, सेना में रह चुके हैं कर्नल
Zee News
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को महिला एवं बाल विकास विभाग के चंपावत जिले में सिक्योरटी गार्ड के पद पर नौकरी मिली है, जो सेना में कर्नल रह चुके हैं.
देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार और रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को महिला एवं बाल विकास विभाग के चंपावत जिले में सिक्योरटी गार्ड के पद पर नौकरी मिली है. इसके साथ ही विभाग के स्तर से अधिकृत आउटसोर्स एजेंसी में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है. अजय कोठियाल मंगलवार को सचिवालय पहुंचे और सचिवालय में तैनात सभी कर्मचारियों को नौकरी लगने को लेकर मिठाई खिलवाई. उत्तराखंड में महिला विकास एवं बाल कल्याण विभाग में संविदा कर्मचारियों की नौकरी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे और आरोप लग रहे थे कि लोगों को घूस लेकर नौकरी दी जा रही है. विभाग ने ए स्क्वायर नामक (A SQUAR) नाम की संस्था को संविदाकर्मियों की नियुक्ति के लिए रखा है, लेकिन संस्था पर लगातार धांधली के आरोप लग रहे थे और पैसा नहीं देने वालों को नौकरी नहीं दी जा रही थी.More Related News