
धमकियों का नहीं डर, सलमान ने शुरू किया सिंघम अगेन-सिकंदर का शूट, बिग बॉस भी नहीं छोड़ा
AajTak
बिश्नोई गैंग के धमकियों के बाद माना जा रहा था कि सलमान अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स को फिलहाल टाल सकते हैं. मगर सलमान ऐसा कुछ नहीं करने वाले. वो अपने पहले ससे प्लान्ड शूट उसी तरह पूरे करेंगे जैसा उन्होंने कमिटमेंट किया है.
सुपरस्टार सलमान खान बिश्नोई गैंग की धमकियों के बावजूद अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ दिन पहले मुंबई में पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई गैंग ने, सलमान को भी जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने सलमान की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा बढ़ा दी.
हालात को देखते हुए ये माना जा रहा था कि अब सलमान अपने पहले से शिड्यूल शूट्स को भी टाल सकते हैं. हाल ही में कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान इस माहौल को देखते हुए अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' का भी शूट टालने वाले हैं. लेकिन सलमान फैन्स के लिए एक अच्छी और बड़ी खबर ये है कि वो तय शिड्यूल के हिसाब से ही अपनी फिल्म करेंगे.
इंडिया टुडे ने 'सिकंदर' के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों से बात की, जिन्होंने बताया है कि सलमान ने मंगलवार, 22 अक्टूबर से 'सिकंदर' का शूट शुरू कर दिया है.
सलमान ने शुरू किया 'सिकंदर' का शूट फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, 'सलमान खान अपने काम को लेकर पूरी तरह कमिटेड हैं. उन्होंने हाई-लेवल सिक्योरिटी के साथ बिग बॉस 18 का शूट शुरू कर दिया है और अब वो 'सिकंदर' भी शूट करने जा रहे हैं. उनकी पूरी टीम सुरक्षा इंतजाम को लेकर बहुत ध्यान दे रही है और सलमान भी इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि उनकी वजह से किसी भी प्रोजेक्ट में डिले ना हो.' बातचीत में ये भी सामने आया कि अगले हफ्ते दिवाली तक सलमान लगातार अपनी फिल्म के लिए शूट करने वाले हैं.
'सिकंदर' सलमान के उन प्रोजेक्ट्स में से एक है जिनका इंतजार उनके फैन्स बड़ी शिद्दत से कर रहे हैं. सूत्र ने बताया, 'एक्टर ने अपने कोई भी कमिटमेंट ना डिले नहीं किए हैं ना ही आगे के लिए टाले हैं. वो अपने फैन्स को एक क्वालिटी फिल्म देने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और फिल्म की टीम ने जो शिड्यूल डिजाईन किया है, उसे पूरी तरह फॉलो कर रहे हैं.'
'सिंघम अगेन' केलिए कैमियो शूट कर रहे सलमान रिपोर्ट्स थीं कि सलमान 'सिंघम अगेन' में अपने आइकॉनिक कॉप अवतार चुलबुल पांडे के रोल में एक कैमियो करने वाले हैं. लेकिन हाल ही में खबर आई कि पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या और बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बीच ये कैमियो शिड्यूल डेट पर तय नहीं हो पाया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.