![धमकियों का नहीं डर, सलमान ने शुरू किया सिंघम अगेन-सिकंदर का शूट, बिग बॉस भी नहीं छोड़ा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/67177174b7c4f-salman-khan-224349466-16x9.jpg)
धमकियों का नहीं डर, सलमान ने शुरू किया सिंघम अगेन-सिकंदर का शूट, बिग बॉस भी नहीं छोड़ा
AajTak
बिश्नोई गैंग के धमकियों के बाद माना जा रहा था कि सलमान अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स को फिलहाल टाल सकते हैं. मगर सलमान ऐसा कुछ नहीं करने वाले. वो अपने पहले ससे प्लान्ड शूट उसी तरह पूरे करेंगे जैसा उन्होंने कमिटमेंट किया है.
सुपरस्टार सलमान खान बिश्नोई गैंग की धमकियों के बावजूद अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ दिन पहले मुंबई में पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई गैंग ने, सलमान को भी जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने सलमान की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा बढ़ा दी.
हालात को देखते हुए ये माना जा रहा था कि अब सलमान अपने पहले से शिड्यूल शूट्स को भी टाल सकते हैं. हाल ही में कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान इस माहौल को देखते हुए अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' का भी शूट टालने वाले हैं. लेकिन सलमान फैन्स के लिए एक अच्छी और बड़ी खबर ये है कि वो तय शिड्यूल के हिसाब से ही अपनी फिल्म करेंगे.
इंडिया टुडे ने 'सिकंदर' के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों से बात की, जिन्होंने बताया है कि सलमान ने मंगलवार, 22 अक्टूबर से 'सिकंदर' का शूट शुरू कर दिया है.
सलमान ने शुरू किया 'सिकंदर' का शूट फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, 'सलमान खान अपने काम को लेकर पूरी तरह कमिटेड हैं. उन्होंने हाई-लेवल सिक्योरिटी के साथ बिग बॉस 18 का शूट शुरू कर दिया है और अब वो 'सिकंदर' भी शूट करने जा रहे हैं. उनकी पूरी टीम सुरक्षा इंतजाम को लेकर बहुत ध्यान दे रही है और सलमान भी इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि उनकी वजह से किसी भी प्रोजेक्ट में डिले ना हो.' बातचीत में ये भी सामने आया कि अगले हफ्ते दिवाली तक सलमान लगातार अपनी फिल्म के लिए शूट करने वाले हैं.
'सिकंदर' सलमान के उन प्रोजेक्ट्स में से एक है जिनका इंतजार उनके फैन्स बड़ी शिद्दत से कर रहे हैं. सूत्र ने बताया, 'एक्टर ने अपने कोई भी कमिटमेंट ना डिले नहीं किए हैं ना ही आगे के लिए टाले हैं. वो अपने फैन्स को एक क्वालिटी फिल्म देने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और फिल्म की टीम ने जो शिड्यूल डिजाईन किया है, उसे पूरी तरह फॉलो कर रहे हैं.'
'सिंघम अगेन' केलिए कैमियो शूट कर रहे सलमान रिपोर्ट्स थीं कि सलमान 'सिंघम अगेन' में अपने आइकॉनिक कॉप अवतार चुलबुल पांडे के रोल में एक कैमियो करने वाले हैं. लेकिन हाल ही में खबर आई कि पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या और बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बीच ये कैमियो शिड्यूल डेट पर तय नहीं हो पाया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...