धन शोधन मामले में महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को ईडी ने किया तलब, राउत ने साधा निशाना
Zee News
राउत ने ट्वीट किया, ‘‘ बहुत बढ़िया, जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त हुई, अनिल परब को ईडी द्वारा उम्मीद के अनुरूप नोटिस भेजा गया.
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एवं शिवसेना नेता अनिल परब को पूर्व मंत्री अनिल देशमुख एवं अन्य से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाड़ी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री 56 वर्षीय परब महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य हैं. अधिकारियों ने बताया कि ईडी की ओर से कहा गया है कि परब दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष मंगलवार को पेश हों. ईडी अधिकारियों ने क्या कहा अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में परब से पूछताछ की जाएगी क्योंकि इस मामले में अन्य आरोपियों और मामले में शामिल लोगों द्वारा कुछ खुलासे किए गए हैं.शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि पार्टी में उनके सहयोगी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की ओर से नोटिस आया है.More Related News