'द कश्मीर फाइल्स': IFFI जूरी हेड के बयान से नाराज विवेक अग्निहोत्री, बोले- सच सबसे खतरनाक
AajTak
फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड का दिया बयान सुर्खियों में है. मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन आया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सच सबसे खतरनाक चीज है. ये लोगों को झूठा बना सकता है. कई लोग इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड के सपोर्ट में आए हैं, जिनमें से एक स्वरा भास्कर हैं.
फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर मचा संग्राम जल्द थमने वाला नहीं है. जबसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड ने मूवी को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है. अनुपम खेर के बाद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का भी रिएक्शन आ गया है. उन्होंने मूवी की आलोचना करने वालों पर पलटवार किया है.
विवेक अग्निहोत्री ने क्या लिखा?
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा- गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज है. ये लोगों को झूठा बना सकता है. #CreativeConsciousness विवेक अग्निहोत्री ने कम शब्दों में अपनी बात रखकर IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड को जवाब दिया है. इससे पहले अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी थी. उन्होंने लिखा था, ''झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.''
GM. Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousness
अशोक पंडित ने क्या कहा?
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी मूवी द कश्मीर फाइल्स को वल्गर प्रोपेगेंडा बताए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने IFFI जूरी हेड को लताड़ते हुए उनके बयान को शर्मनाक बताया है. उनके बयान को कश्मीरियों का, आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक उड़ाने जैसा बताया है. अशोक पंडित के मुताबिक, नवद लैपिड को IFFI जूरी का हेड बनाना ही सबसे बड़ी चूक थी. इसके लिए फिल्ममेकर ने मिनिस्ट्री तक को जिम्मेदार ठहरा दिया.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.