
'द कश्मीर फाइल्स में कुछ दिक्कत होगी', ऑस्कर्स से बाहर हुई फिल्म तो बदले Anupam Kher के सुर
AajTak
अनुपम खेर ने राजामौली की फिल्म RRR के ऑस्कर नॉमिनेशन पर खुशी जताई. इसे गर्व का पल बताया. लेकिन उनकी बातों से ये भी झलका कि द कश्मीर फाइल्स के बाहर होने से वे निराश भी हैं. अनुपम खेर ने कहा- ये इंडियन सिनेमा के लिए शानदार फीलिंग है. निश्चित ही, द कश्मीर फाइल्स के साथ कुछ दिक्कत होगी.
ऑस्कर्स 2023 में द कश्मीर फाइल्स को लेकर कई दावे किए जा रहे थे. कयास थे फिल्म ऑस्कर्स 2023 के नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना लेगी. पर ऐसा नहीं नहीं हुआ. एकेडमी अवॉर्ड्स में RRR का डंका बज रहा है. फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है. अब द कश्मीर फाइल्स के ऑस्कर्स से बाहर होने और RRR को नॉमिनेशन मिलने पर एक्टर अनुपम खेर ने रिएक्ट किया है.
RRR के नॉमिनेशन पर क्या बोले अनुपम?
अनुपम खेर ने राजामौली की फिल्म RRR के नॉमिनेशन पर खुशी जताई. इसे गर्व का पल बताया. लेकिन उनकी बातों से ये भी झलका कि द कश्मीर फाइल्स के बाहर होने से वे निराश भी हैं. अनुपम खेर ने कहा- RRR ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब में बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड जीत लिया है, ये इंडियन सिनेमा के लिए शानदार फीलिंग है. क्यों हमें इसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए? निश्चित ही, द कश्मीर फाइल्स के साथ कुछ दिक्कत होगी. मैं पहला शख्स हूं जिसने ट्वीट किया क्योंकि मुझे सच में लगा वाह नाटू नाटू सॉन्ग छाया हुआ है, लोगों की भीड़ इस पर झूम रही है.
Brut इंडिया से बातचीत में अनुपम खेर आगे कहते हैं- क्योंकि अभी तक जिन भी फिल्मों की वेस्टर्न ऑडियंस ने सराहना की, उसमें भारत की गरीबी दिखाई गई थी. कुछ फिल्में विदेशियों ने बनाई थीं. चाहे वो रिचर्ड Attenborough हो या डेनी बोयल. ये पहली बार है जब हिंदुस्तानी और तेलुगू फिल्म या कहें इंडियन फिल्म ने मेनस्ट्रीम सिनेमा में एंट्री मारी है. अनुपम खेर उम्मीद जता रहे हैं कि नाटू नाटू सॉन्ग भारत ऑस्कर लेकर आए.
द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका
फिल्म द कश्मीर फाइल्स की बात करें तो, ये 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से है. कम बजट में बनी मूवी बॉक्स ऑफिस पर जो सुनामी लेकर आई, उसने हर किसी को हैरान ही किया. पिछले दिनों द कश्मीर फाइल्स को लेकर इसके डायरेक्टर ने दावा किया था कि मूवी ऑस्कर्स 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है, मगर उनका ये दावा गलत साबित हुआ. ये मूवी ऑस्कर्स 2023 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.