!['द कश्मीर फाइल्स' को नहीं मिला अवॉर्ड, अनुपम खेर बोले- इज्जत की उम्मीद सस्ते लोगों से नहीं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/anupam_kher-sixteen_nine.jpg)
'द कश्मीर फाइल्स' को नहीं मिला अवॉर्ड, अनुपम खेर बोले- इज्जत की उम्मीद सस्ते लोगों से नहीं
AajTak
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि वो कोई अवॉर्ड नहीं लेंगे. अब विनर्स का ऐलान हो चुका है और फिल्म कोई भी अवॉर्ड अपने नाम करने में नाकाम साबित हुई. एक्टर अनुपम खेर ने इसपर अजीब पोस्ट शेयर की है.
68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 अप्रैल की शाम को हुआ था. इसमें आलिया भट्ट और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगुबाई' और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'बधाई दो' को बड़ी जीत हासिल हुई. इस अवॉर्ड शो में अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन ये फिल्म कोई भी अवॉर्ड अपने नाम करने में नाकाम साबित हुई. अब एक्टर अनुपम खेर ने एक अजीब पोस्ट शेयर किया है.
अनुपम खेर ने किया ट्वीट
फिल्मफेयर के नॉमिनेशन्स की लिस्ट सामने आने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ऐलान किया था कि वो एक भी अवॉर्ड नहीं लेंगे. उन्हें इस अनैतिक और भ्रष्ट अवॉर्ड से अपना नाता नहीं जोड़ना है. अब जब फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला तो अनुपम खेर ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. अनुपम ने लिखा, 'इज्जत एक महंगा तोहफा है. इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें.'
#TheKashmirFiles pic.twitter.com/npPHwLkLHG
माना जा रहा है कि अनुपम खेर का इशारा फिल्मफेयर अवॉर्ड की तरफ है. उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं. कई का कहना है कि उनकी बात एकदम सही है. तो बहुत से ऐसे भी हैं, जो उनकी फिल्म को खराब बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप अवॉर्ड्स से ऊपर हैं. द कश्मीर फाइल्स में आपकी एक्टिंग को ऑस्कर मिलना चाहिए था. फिल्मफेयर 'जुबां केसरी' वाले लोगों के लिए है.' दूसरे ने लिखा, 'फिल्मफेयर एक कीमती अवॉर्ड है, घटिया फिल्म उसे जीतने की उम्मीद ना रखे.'
विवेक अग्निहोत्री ने कही थी ये बात
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...