
'द कश्मीर फाइल्स' कई राज्यों में टैक्स फ्री, फिर झुंड क्यों नहीं? प्रोड्यूसर ने उठाए सवाल
AajTak
द कश्मीर फाइल्स के साथ देशभर के लोगों की भावनाएं जुड़ गई हैं. फिल्म को कई सारे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. अब झुंड मूवी की प्रोड्यूसर का ये कहना है कि उनकी फिल्म भी समाज के लिए एक इंस्पिरेशन है. वे जानना चाहती हैं कि देश में किस क्राइटेरिया के तहत किसी मूवी को टैक्स फ्री किया जाता है.
देशभर के लोग कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सपोर्ट कर रहे हैं. फिल्म की कमाई बढ़ती ही जा रही है. इस मूवी को देश के अधिकांश राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म झुंड की को-प्रोड्यूसर सविता राज हीरेमठ ने कहा है कि उनकी फिल्म को भी ऑडियंस का पूरा सपोर्ट मिला है और फिल्म एक क्रूशियल मुद्दे पर बनी है. उन्होंने देश में फिल्मों के टैक्स फ्री होने के क्राइटेरिया पर सवाल उठाया है.
झुंड भी है जरूरी मूवी
सविता ने द कश्मीर फाइल्स को एक जरूरी फिल्म बताया है साथ ही ये भी कहा है कि उनकी फिल्म झुंड भी उतनी ही जरूरी है. उन्होंने कहा- मैंने हाल ही में द कश्मीर फाइल्स देखी. इसे देख मेरा दिल टूट गया. ये मूवी कश्मीरी पंडितों के हक के लिए आवाज बुलंद करती है. लेकिन अपनी मूवी झुंड की प्रोड्यूसर होने के नाते अगर मैं देखूं तो मैं जरा सी कन्फ्यूज्ड हूं. आखिरकार झुंड भी एक बहुत जरूरी फिल्म है और इस फिल्म में भी देश की जनता को एक बहुत महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश की गई है.
The Kashmir Files देख नहीं रुके Rakhi Sawant के आंसू, बोलीं- कश्मीरी पंडितों को सम्मान मिले
सविता ने आगे लिखा- मैं बस ये जानना चाहती हूं कि आखिर वो कौन सा क्राइटेरिया है जिसके तहत सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है. सोशल मीडिया पर इसे इंडोर्स करती है. और अपने कर्मचारियों को ये फिल्म देखने के लिए हॉफडे और हॉलीडे भी दे रही है. आखिरकार झुंड में भी उन विषयों पर बात की गई है जिसमें कोई सोसाइटी कास्ट और इनकम के आधार पर भेदभाव करती है. साथ ही ये भी बताती है कि कैसे झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोग भी जीवन में सफल होने का रास्ता ढूंढ़ लेते हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy की कॉमेडी सीरीज की भारी डिमांड, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही स्ट्रीम

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.