
दौड़ लगाई-बाइक चलाई, फिर भी नहीं हुआ डेब्यू, जब फिल्म में काम करते हुए परेशान हुए Bobby Deol
AajTak
असल में 'बरसात' के लिए डायरेक्टर शेखर कपूर को चुना गया था. शेखर, बॉबी देओल के साथ मिलकर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन 27 दिन बाद ही उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था. शेखर कपूर के जाने के बाद फिल्म को बनने और रिलीज होने में काफी वक्त लगा.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉबी के लिए साल 2023 का अंत काफी जबरदस्त रहा था. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में अपने काम के लिए एक्टर को खूब सराहना मिली थी. साथ ही फिल्म इतनी बड़ी हिट भी साबित हुई. यूं तो इंडस्ट्री में अपनी दूसरी इनिंग से बॉबी देओल कमाल कर दिखाया है, लेकिन अपनी पहली फिल्म 'बरसात' से भी उन्होंने कई फैशन और डांस ट्रेंड की शुरुआत की थी. लेकिन इस फिल्म को रिलीज होने में काफी दिक्कतें आई थीं. इतना ही नहीं, बॉबी के लिए एक वक्त पर इसमें काम करना मुश्किल हो गया था.
बॉबी की डेब्यू फिल्म में हुई दिक्कत
असल में 'बरसात' के लिए डायरेक्टर शेखर कपूर को चुना गया था. शेखर, बॉबी देओल के साथ मिलकर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन 27 दिन बाद ही उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था. शेखर कपूर के जाने के बाद फिल्म को बनने में काफी वक्त लगा. बॉबी 22 साल के थे जब उन्होंने 'बरसात' में काम करना शुरू किया था और इसके 4 साल बाद कहीं जाकर फिल्म रिलीज हो पाई थी.
इस बारे में जागरण फिल्म फेस्टिवल में बॉबी देओल ने बताया था. उन्होंने कहा था, 'मैंने फिल्म की शूटिंग बहुत जल्दी शुरू कर दी थी और शेखर कपूर डायरेक्टर थे. हमने 27 दिन शूटिंग की. फिर उन्हें हॉलीवुड से फिल्म बैंडिट क्वीन बनाने का ऑफर मिल गया. शेखर ने कहा था, 'मैं बैंडिट क्वीन करूंगा और फिर वापस आकर बरसात बनाऊंगा.' लेकिन मेरे पिता इसे डिले नहीं करना चाहते थे. उन्होंने शेखर से कहा था, 'तुम जाओ अपनी फिल्म करो. मैं किसी और को ढूंढ लूंगा.' और मुझे लगता है कि राजकुमार संतोषी किसी फिल्म का निर्देशन करने का इंतजार कर रहे थे. तो मेरी किस्मत चमक गई.'
बलदाव से परेशान हो गए थे एक्टर
हालांकि एक नए डायरेक्टर के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट में कई बदलाव भी हुए थे. इसकी वजह से बॉबी देओल काफी परेशान हुए. उन्होंने बताया, 'मैं 26 साल का था जब मेरी फिल्म रिलीज हुई थी. मैं 22 साल का था जब उसकी शूटिंग शुरू की थी. शेखर जब चले गए थे तो मुझे लगभग एक साल का इंतजार करना पड़ा था. उसके बाद भी फिल्म को बनने में दो साल का वक्त लगा. स्क्रिप्ट बार-बार बदल रही थी. मैंने स्क्रिप्ट में अपने किरदार में हो रहे बदलाव के हिसाब से दौड़ लगाना शुरू किया, ड्रम्स बजाना सीखा, बाइक राइडिंग सीखी और भी बहुत-सी चीजें कीं. मैं परेशान हो गया था.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.