![दो साल छोटे इस एक्टर को डेट कर रहीं 'साउथ की सनी लियोनी', जानें कौन हैं रणवीर सिंह मलिक?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/ranveer_archana-sixteen_nine.jpg)
दो साल छोटे इस एक्टर को डेट कर रहीं 'साउथ की सनी लियोनी', जानें कौन हैं रणवीर सिंह मलिक?
AajTak
रिपोर्ट्स में सबसे ज्यादा अर्चना गौतम के डेटिंग की खबरें थीं. टीवी एक्टर रणवीर सिंह मलिक को अर्चना डेट कर रही हैं, ऐसी चर्चाएं थीं. रणवीर, अर्चना से दो साल छोटे हैं. अभी भले ही उन्होंने इंडस्ट्री में उस तरीके से अपनी पहचान न बनाई हो, लेकिन इनकी फिटनेस के दीवाने हर जगह आपको मिल जाएंगे.
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में अर्चना गौतम एक बेहद ही मजबूत कंटेस्टेंट दिख रही थीं, लेकिन शिव ठाकरे का गला पकड़ने के बाद मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया. खबरें तो वैसे आने लगी हैं कि मार-मारकर मोर बनाने वालीं 'साउथ की सनी लियोनी' शो में दोबारा एंट्री करेंगी. आखिर उन्हें भी तो अपने शो की टीआरपी बढ़ानी है. अर्चना गौतम इकलौती कंटेस्टेंट दिखती हैं, जिन्हें शो में जीतने का जुनून सवार था. बाकी के कंटेस्टेंट्स तो फीके पड़ते ही नजर आ रहे हैं. जब अर्चना गौतम बतौर कंटेस्टेंट शो में आई थीं तो उस दौरान इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स भी सामने आए थे.
तेज हो रहीं अर्चना-रणवीर के डेटिंग की खबरें रिपोर्ट्स में सबसे ज्यादा अर्चना गौतम के डेटिंग की खबरें थीं. टीवी एक्टर रणवीर सिंह मलिक को अर्चना डेट कर रही हैं, ऐसी चर्चाएं थीं. रणवीर, अर्चना से दो साल छोटे हैं. अभी भले ही उन्होंने इंडस्ट्री में उस तरीके से अपनी पहचान न बनाई हो, लेकिन इनकी फिटनेस के दीवाने हर जगह आपको मिल जाएंगे. टोन्ड बॉडी, 6 पैक एब्स और सबसे ज्यादा अपनी शर्टलेस फोटोज से सुर्खियों में आए रणवीर सिंह मलिक टीवी शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में एक विलेन का रोल निभाते नजर आ रहे हैं.
कॉमन दोस्त ने बताया अर्चना-रणवीर के रिश्ते का सच एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह मलिक और अर्चना के कॉमन दोस्त ने जानकारी दी थी कि वह और अर्चना स्कूल टाइम से फ्रेंड्स हैं. दोनों ने साथ में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और मुंबई भी साथ ही आए थे. दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते हैं. अर्चना गौतम ने जब 'बिग बॉस 16' के स्टेज पर एंट्री मारी थी तो होस्ट सलमान खान से उन्होंने साफ कह दिया था कि वह शो में लव एंगल बनाने नहीं आई हैं. कई बार रणवीर और अर्चना को साथ में फनी वीडियोज भी बनाते हुए देखा जा चुका है. हालांकि, एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह मलिक ने अर्चना गौतम को डेट करने को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि दोनों ही केवल बहुत अच्छे दोस्त हैं. बचपन से जानते हैं, लेकिन एक-दूसरे को वह डेट नहीं कर रहे हैं. वह और अर्चना दोनों ही सिंगल हैं. डेटिंग की खबरें महज अफवाह हैं.
वैसे तो रणवीर सिंह मलिक कई पॉपुलर टीवी शोज में दिख चुके हैं, लेकिन बतौर लीड इसी शो में नजर आ रहे हैं. इससे पहले रणवीर सिंह मलिक, 'ये हैं मोहब्बतें', 'कवच 2' और 'सावित्री देवी' में नजर आ चुके हैं. इन्हें 'मन बावरां हुआ' म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था. लेकिन कुछ खास लाइमलाइट इन्हें नहीं मिली थी. सोशल मीडिया पर अगर एक नजर डाली जाए तो रणवीर सिंह फिटनेस के प्रति कितने जागरूक हैं, यह जरूर दिख जाएगा. फैन्स उनकी बॉडी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
फिटनेस फ्रीक हैं रणवीर सिंह मलिक रणवीर सिंह मलिक अपनी बॉडी बनाए रखने के लिए जिम में और किचन में काफी मेहनत करते हैं. रणवीर का मानना है कि परफेक्ट बॉडी किचन में बनती है. टाइम्स ऑफ इंडिया संग अपना फिटनेस रूटीन शेयर करते हुए एक्टर ने कहा था कि पोर्शन पर कन्ट्रोल रखना बेहद जरूरी होता है. आप जो खाते हैं, वही बनते हैं. शाम में सूरज ढलने के बाद वह न तो मीठा खाते हैं और न ही कार्ब्स और स्टार्ची प्रोडक्ट्स. केवल प्रोटीन और सब्जियों पर ही फोकस रखते हैं. पूरे दिन पानी पीते रहते हैं, क्योंकि हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी होता है.
कौन हैं रणवीर सिंह मलिक? रणवीर का जन्म 6 नवंबर 1995 में चंडीगढ़ में हुआ था. पढ़ाई के लिए रणवीर विदेश गए थे, लेकिन अर्चना संग उनकी दोस्ती हमेशा कायम रही. रणवीर के पिता पेशे से सीआईडी ऑफिसर हैं. और मां एक होममेकर हैं. इनकी एक बहन भी है, जिनका नाम मनप्रीत सिंह मलिक है. रणवीर सिंह मलिक को दिव्यांका त्रिपाठी के हस्बैंड विवेक दहिया की कॉपी कहा जाता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...