दोस्त की जान बचाने के लिए Oxygen लेकर Bokaro से Noida पहुंचा शख्स, 24 घंटे में पूरी की 1400 KM की दूरी
Zee News
ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के बाद देवेंद्र रविवार सुबह अपनी कार से नोएडा के लिए निकले और करीब 24 घंटे में वहां पहुंच गए. इस दौरान राज्यों की सीमा पर पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कारण बताने पर उन्हें जाने दिया गया. ऑक्सीजन मिलने के बाद उनके दोस्त की हालत अब सुधरने लगी है.
बोकारो: झारखंड के एक शख्स ने अपने दोस्त की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) लेकर 1400 किलोमीटर का सफर तय किया. बोकारो में रहने वाले देवेंद्र को जैसे ही पता चला कि नोएडा (Noida) निवासी उनके दोस्त को कोरोना हो गया है और उसे ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है, तो वह सब कुछ छोड़कर दोस्त की मदद के लिए निकल पड़े. करीब 1400 किलोमीटर का सफर तय करके वह अपनी कार से नोएडा पहुंचे और दोस्त को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देवेंद्र पेशे से शिक्षक (Teacher) हैं और नोएडा में रहने वाले उनके दोस्त रंजन अग्रवाल दिल्ली की एक आइटी कंपनी में काम करते हैं. इस समय रंजन कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हैं और उनका इलाज चल रहा है. जब रंजन का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता गया, तो डॉक्टरों ने परिवार से तुरंत ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा. परिवार ने कई जगह प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस बीच, देवेंद्र को रंजन की स्थिति के बारे में पता चला, तो वह तुरंत ऑक्सीजन के इंतजाम में जुट गए.More Related News