
दोबारा रिलीज हुई 'तुम्बाड़' ने की डबल कमाई, मेकर्स की इस स्ट्रेटेजी ने किया कमाल
AajTak
थिएटर्स में पहली कम ऑडियंस मिलने की कमी 'तुम्बाड़' अब पूरी कर रही है. 6 साल बाद शुक्रवार को थिएटर्स दोबारा रिलीज हुई 'तुम्बाड़' ने इस तरह बिजनेस किया है कि इसकी ऑरिजिनल रिलीज के आंकड़े जल्द ही पीछे छूटने वाले हैं.
2018 में पहली बार बड़े पर्दे पर आई 'तुम्बाड़' बॉक्स ऑफिस पर एक स्लीपर हिट तो रही, लेकिन सिर्फ 575 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को उतनी ऑडियंस नहीं मिली जीती मिलनी चाहिए थी. इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली 'तुम्बाड़' को ऑडियंस मिली ओटीटी पर आने के बाद.
ओटीटी पर 'तुम्बाड़' को इस कदर ऑडियंस मिली कि थोड़े ही समय में ये एक कल्ट फिल्म बन गई. फिल्म की सिर्फ कहानी ही नहीं, कैमरा वर्क और विजुअल्स को की भी जनता ने खूब सराहा. लेकिन थिएटर्स में कम ऑडियंस मिलने की कमी 'तुम्बाड़' अब पूरी कर रही है. 6 साल बाद शुक्रवार को थिएटर्स दोबारा रिलीज हुई 'तुम्बाड़' ने इस तरह बिजनेस किया है कि इसकी ऑरिजिनल रिलीज के आंकड़े जल्द ही पीछे छूटने वाले हैं.
दोबारा रिलीज पर डबल हो गई कमाई थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई 'तुम्बाड़' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लिमिटेड स्क्रीन्स की रिलीज के हिसाब से फिल्म को बहुत सॉलिड ओपनिंग मिली. शनिवार को फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जंप मिला और इसका कलेक्शन बढ़कर 2.65 करोड़ रुपये हो गया.
रविवार को फिर से थोड़े जंप के साथ फिल्म की कमाई बढ़कर 3.04 करोड़ हो गई. इसी के साथ ही री-रिलीज के पहले वीकेंड में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 7.34 करोड़ रुपये हो गया. 2018 में ऑरिजिनल रिलीज के वक्त फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपये था. यानी री-रिलीज पर 'तुम्बाड़' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन डबल से भी ज्यादा हो रहा है.
फिल्म की मार्केटिंग का भी है कमाल दोबारा रिलीज के वक्त इतनी जबरदस्त कमाई की वजह 'तुम्बाड़' के मेकर्स का मार्केटिंग प्लान भी है. 'तुम्बाड़' एक बार पहले भी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी थी और जनता को फिल्म के बारे में जानकारी भी है. लेकिन पहली बार फिल्म को स्क्रीन्स कम मिली थीं इसलिए बहुत से दर्शकों को आजतक ये मलाल है कि वो 2018 में 'तुम्बाड़' थिएटर्स में नहीं देख सके.
दर्शकों के इस मलाल को मेकर्स ने पूरी तरह अपनी मार्केटिंग में एड्रेस किया. फिल्म की री-रिलीज अनाउंस करने के लिए बाकायदा फिल्म का नया पोस्टर आया, जो पिछले पोस्टर्स की तरह नहीं था बल्कि एक नया डिजाईन था. लेकिन मेकर्स यहीं नहीं रुके और 'तुम्बाड़' का नया री-रिलीज ट्रेलर भी रिलीज किया गया, जिसे बहुत चर्चा मिली.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.